कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया।उन्होंने कलेक्ट्रेट में अपर कलेक्टर कार्यालय,महिला एवं बाल विकास,कृषि एवं कल्याण विकास,नजूल शाखा, प्रसाधन,रिकार्ड रूम,स्थानीय निर्वाचन,नाजरात शाखा,आबकारी कार्यालय,योजना एवं सांख्यिकी,संस्थागत वित्त,लोक सेवा प्रबंधक कार्यालय आदि का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि कार्यालय में दस्तावेज बेतरतीबी से न रखे जायें।दस्तावेजों का संधारण व्यवस्थित तरीके से हो।उन्होंने रिकार्ड रूम के दस्तावेजों का भी अवलोकन किया।उन्होंने कहा कि नकल के लिए आवेदन लोक सेवा के माध्यम से ही आयें।इनकी नकल समय सीमा के भीतर आवेदक को प्राप्त हो। स्थानीय निर्वाचन कार्यालय में पहुँचकर इआरओ नेट,एपिक कार्ड आदि के बारे में भी जानकारी ली।
Post a Comment