कार्यशाला भोपाल मै उपस्थित होकर वृक्षारोपण किया

 


मंदसौर/नाहरगढअटल बिहार वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान भोपाल में आयोजित पांच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ । जिसमे मध्यप्रदेश जन अभियान के नेतृत्व में मध्य प्रदेश से संस्थाओं का चयन किया गया जिसमें मुझे प्रियदर्शन सामाजिक संस्था से उषा सोलंकी को कार्यशाला में जाने का मौका मिला जिसमें मध्यप्रदेश से कई संस्थाओं ने भाग लिया कार्यशाला के अंतिम दिन माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ वृक्षारोपण करने का मौका मिला । मन अत्यधिक आनंदित और प्रफुल्लित है। मुझे भोपाल के स्मार्ट पार्क में 25 राज्यों के 130 एनजीओ के साथियों के साथ पौधरोपण के अप्रतिम सुख की प्राप्ति हुई। पौधरोपण और पर्यावरण संरक्षण का यह कार्य मेरे हृदय के बहुत समीप है। 

इतनी बड़ी संख्या में आज पौधरोपण करते हुए देख मन प्रफुल्लित है कि चारों ओर पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरुकता और सहयोग के लिए हाथ बढ़ रहे हैं। 

यह पुण्य कार्य भावी पीढ़ियों के लिए वरदान बनेगा। 

मैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व सभी एनजीओ के भाई-बहनों का अभिनंदन करती हूं।

नि:संदेह, आप सभी पर्यावरण की सेवा और समाज के उत्थान के विभिन्न कार्यों के माध्यम से राष्ट्र की उन्नति में सतत योगदान दे रहे हैं। 

मैं आप सभी के पुनीत कार्यों के लिए हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त करती हूं। यह जानकारी दिनेश सोंलकी ने दी । 

फोटो

0/Post a Comment/Comments