गाडरवारा। गत शनिवार गाडरवारा क्षेत्र की शासकीय शालाओं में कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक में अध्ययनरत विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के चिकित्सा परीक्षण के लिए चीचली ब्लॉक का शिविर शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय चीचली में पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक आयोजित किया।शिविर में चिकित्सकों डॉ डी पी पंथी, उपेंद्र सिंघई,हिमांशु पठारिया एवं आदित्य साहू ने 58 दिव्यांग छात्र-छात्राओं का चिकित्सा परीक्षण किया,जिनमे से 35 के दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाये गए एवं 23 छात्र छात्राओं के दिव्यांगता प्रमाणपत्रों का नवीनीकरण किया गया।शिविर में अपने उदबोधन में चीचली बीईओ ए एस मसराम ने अतिथियों को शिविर से जुड़ी जानकारी दी।शिविर में बतौर अतिथि पधारे पूर्व जनपद अध्यक्ष मुकेश मरैया ने कहा कि दिव्यांग छात्र छात्राओं की पढ़ाई के लिए शिक्षको को विशेष मेहनत करने की आवश्यकता है।शिविर में जनपद अध्यक्ष राधाबाई अहिरवार,सांसद प्रतिनिधि के एल साहू,पार्षद रानू ताम्रकार भी अतिथि के रूप में मौजूद रहे। शिविर के कार्यक्रम का संचालन शिक्षक विनीत नामदेव एवं अंत मे आभार प्रदर्शन उत्कृष्ट विद्यालय चीचली के प्रभारी प्राचार्य भारत ताम्रकार ने किया।विदित हो कि रमसा के एडीपीसी जी एस पटैल ने भी शिविर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।शिविर के सफल आयोजन में बीआरसी डी के पटैल सहित उत्कृष्ट विद्यालय चीचली के शिक्षको कपिल मालवीय, पवन सोनी,नेहा नेमा,रजनी सराठे सहित अन्य का सहयोग सराहनीय रहा।
Post a Comment