आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करने जिम्मेदार अधिकारियों को दी जानकारी मोनू पटेल की जनसुनवाई से लोगों की समस्याओं का हो रहा समाधान जनसुनवाई मे सैकड़ों नागरिकों की समस्या का निराकरण होने पर खुशी से खिले चेहरे

 




गोटेगाँव(श्रीधाम)। स्थानीय नगर देवता श्री देव ठाकुर बाबा मंदिर के पास स्थित एसआरजी कार्यालय में गुरुवार को केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल पूर्व राज्य मंत्री नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह पटेल की प्रेरणा से युवा नेता मणिनागेंद्र सिंह मोनू पटेल के द्वारा गोटेगाँव विधानसभा क्षेत्र के क्षेत्रवासियों की विभिन्न विभागों में होने वाली जनसमस्याओं एवं विभागों में लंबित कार्यों में हो रही,परेशानियों से निजात दिलाने के साथ-साथ शासन द्वारा चलाई जा रही,जनहितकारी योजनाओं का लाभ हितग्राहियों तक पहुँचाने के उद्देश्य एक सार्थक पहल के रूप में प्रत्येक सप्ताह में गुरुवार के दिन जनसुनवाई रखी जा रही है।जिससे क्षेत्रीयजनों की समस्या का समाधान हो सके।जनसुनवाई में प्रथम दिन 100 मामलों का त्वरित निराकरण कराया गया।आम नागरिकों द्वारा बिजली बिल,सामाजिक सुरक्षा पेंशन,कर्मकांड मंडल मजदूरी कार्ड,पट्टा,राष्ट्रीय परिवार सहायता,राशन कार्ड,पेशन,आवास योजना से संबंधी शिकायतों के साथ-साथ तहसील कार्यालय में राजस्व एवं जनपद पंचायत कार्यालय मे लंबित प्रकरणों की शिकायत को लेकर आ रहे,हितग्राहियों की समस्याओं का समाधान तत्काल किया गया।24 नवबंर 2022 गुरूवार को जनसुनवाई में कुल 283 आवेदन प्राप्त हुए जनसुनवाई में मौजूद जनप्रतिनिधि अधिकारियों को आवेदन में प्राप्त जानकारी को लेकर शीघ्र कार्यवाही करने के लिए कहा गया।युवा नेता मणिनागेंद्र सिंह (मोनू पटेल) ने बताया की आगामी 01 दिसंबर गुरुवार को एस आर जी ऑफिस में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक जनसुनवाई की जावेगी।जनसुनवाई के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेंद्र ठाकुर,जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि सतीश पटेल,पार्षद प्रतिनिधि दीपक सोनी,राजू राजपूत,राजेंद्र राय,दुल्लीचंद विश्वकर्मा, जितेन्द्र चौबे,नगर पालिका इंजीनियर सोहद्र महात्रे,चंदन सिंह,सुनील बल्ला भनारे,वीरेन्द्र पटेल,वीरू तिवारी,पत्रकार राहुल खेमरिया,सीताराम रजक,राहुल पाटकर,नीरज सराफ किशन पटेल,मोनू शर्मा,योगेन्द्र पटेल,संदीप विश्वकर्मा,राजा जैन, सचिन पाठक राजेश राजपूत संदीप पटेल, नीलेश पटेल,विकास राजपूत,धर्मेंद्र विश्वकर्मा सहित अनेक जनप्रतिनिधि कार्यकर्ता व हितग्राही आम नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

0/Post a Comment/Comments