शाहुजहांनाबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार।
रेजीमेंट रोड शाहजहांनाबाद में शुक्रवार की देर रात कारोबारी को चाकू से गोदकर हुआ था फरार।
आरोपी को रेजीमेंट रोड शाहजहांनाबाद स्थित चाची के घर से दबोचा गया सूत्र।
कुछ देर में पुलिस आरोपी को पैदल थाने तक लेकर पहुंचेगी।
अमन पर इंदौर-भोपाल में करीब डेढ़ दर्जन मुकदमे हैं दर्ज। रेप सहित हत्या के प्रयास,मारपीट और अड़ीबाजी जैसे मुकदमे हैं दर्ज।
अड़ीबाजी, मारपीट और हत्या के प्रयास के जैसे दो गंभीर मामले में फरार चल रहा था आरोपी
Post a Comment