नरसिंहपुर। भारतीय युवा काँग्रेस के निर्देश पर पिछले दिनों संगठन के राष्ट्रीय सचिव प्रभारी मध्यप्रदेश अखिलेश यादव,सह प्रभारी जऩ श्रीमती पराग शर्मा,राजीव पटनायक की विशेष उपस्थिति मे प्रदेशाध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया ने मध्यप्रदेश में यूथ जोड़ों बूथ जोड़ों अभियान का शुभारंभ किया था।इस अभियान हेतु प्रथम चरण मे मध्यप्रदेश की 125 विधानसभा को लिया गया था।मध्यप्रदेश युवा काँग्रेस अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया ने प्रभारी गणों की सहमति से आगामी वर्ष 2023 विधानसभा चुनाव की तैयारी हेतु इस अभियान के दूसरे चरण के रूप मे 107 विधानसभाओं में प्रभारियों की नियुक्तियां की है,जिसमें तेंदूखेड़ा विधानसभा से युवा नेता मनीष कौरव एवं नरसिंहपुर विधानसभा से युवा काँग्रेस जिला अध्यक्ष राहुल हितेंस ठाकुर को प्रभारी बनाया गया है ।
Post a Comment