नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश के 67 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में समारोह के पांचवें दिन शनिवार को मध्यप्रदेश के गौरव के दृष्टिगत नाटक,लोक नृत्य एवं जननायक केन्द्रित प्रतियोगिताओं का आयोजन स्कूल एवं कॉलेज स्तर पर किया गया।इसी क्रम में राष्ट्रीय कला उत्सव- 2022 के अंतर्गत जिला स्तरीय कला उत्सव का आयोजन शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय नरसिंहपुर में विधायक जालम सिंह पटैल के मुख्य आतिथ्य में किया गया।
कार्यक्रम में विविध प्रकार की गायन, वादन, नृत्य, चित्रकला, मूर्तिकला आदि की प्रतियोगिताओं में जिले के 6? विकासखंडों के स्कूलों से विकासखंड स्तर पर चयनित प्रथम स्थान प्राप्त छात्र- छात्राओं ने भाग लिया।प्रतियोगिता में जिले के कुल 87 प्रतिभागी छात्र- छात्राओं और 45 मार्गदर्शी शिक्षकों ने हिस्सा लिया।विद्यार्थियों ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों और अतिथियों का मन मोह लिया।प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को विधायक ने प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। श्री पटैल ने एमएलबी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में भी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।
इस मौके पर विधायक ने प्रतिभागी छात्र- छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनायें दी।उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन से छात्र- छात्राओं को विभिन्न विधाओं में अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलता है।विद्यार्थियों को ऐसे अवसर का भरपूर लाभ लेना चाहिये।इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत डॉ. सौरभ संजय सोनवणे,अपर कलेक्टर दीपक कुमार वैद्य,नगर पालिका उपाध्यक्ष अजीत ठाकुर,पार्षद अजय प्रताप सिंह,एसडीएम राजेश शाह,अन्य जनप्रतिनिधि,अधिकारी, शिक्षक एवं विद्यार्थी मौजूद थे।
Post a Comment