दादा महाराज मंदिर नरसिंहपुर में दीपावली मिलन समारोह आयोजित हुआ


माँ राजराजेश्वरी भारतीय स्वर्णकार समाज नरसिंहपुर मध्यप्रदेश की सोनी समाज की मातृशक्ति  द्वारा श्रीमती गीता सोनी की अध्यक्षता में दादा महाराज मंदिर नरसिंहपुर में दीपावली मिलन समारोह आयोजित हुआ। सभी बहनों ने मंदिर में पूजा-अर्चन कर गरीबों और भक्तों को खिचड़ी का प्रसाद वितरण किया।कार्यक्रम में गाडरवारा, आमगांव बड़ा,करेली नरसिंहपुर की बहने सम्मिलित हुई।जिला अध्यक्ष कल्पना सोनी प्रदेश अध्यक्ष संगीता सोनी प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती रेखा सोनी द्वारा बहनों की नियुक्तियां की गई और नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।मुख्य रूप से नरसिंहपुर की सुषमा राकेश सराफ नरसिंहपुर नगर अध्यक्ष,आमगांव बड़ा की राखी सोनी आमगांव नगर अध्यक्ष,श्रीमती ज्योति सोनी जिला उपाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया।कार्यक्रम का समस्त आयोजन माँ राजराजेश्वरी भारतीय स्वर्णकार समाज नरसिंहपुर की संस्थापिका श्रीमती गीता सोनी के मार्गदर्शन में,श्रीमती शकुन सोनी,श्रीमती सुषमा नवीन सोनी,श्रीमती शीला मदन सोनी के द्वारा आयोजित किया गया।दादा दरबार में सभी बहनों ने संगठित होकर समाज के हित में कार्य करने और आगे बढ़ने एवं संगठन के विस्तार करने पर चर्चा की कार्यक्रम के समापन पर श्रीमती तनुजा सोनी,श्रीमती अंजलि सोनी ने सभी बहनों को बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।

******************************

0/Post a Comment/Comments