वित्तीय साक्षरता एवं नई शिक्षा नीति पर कार्यक्रम आयोजित

 


गाडरवारा। क्षेत्र के चीचली ब्लॉक अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कल्याणपुर में गत शनिवार  वित्तीय साक्षरता और नई शिक्षा नीति 2020 पर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाडरवारा के प्राध्यापक डा .सुनील शर्मा का  व्याख्यान  आयोजित किया गया।उक्ताश्य की जानकारी देते हुए,विद्यालय के प्राचार्य ओमप्रकाश कौरव ने बतलाया कि विषय विशेषज्ञ डा. शर्मा ने छात्र-छात्राओं,पालकों और शिक्षकों को  नई शिक्षा नीति के तहत  कालेज में प्रवेश हेतु  विषय चयन प्रक्रिया में  मेजर,माइनर और ओपन इलेक्टिव की जानकारी प्रदान की।उन्होंने बतलाया कि  नई शिक्षा नीति दक्षता एवम ज्ञान आधारित है,नई शिक्षा नीति में वित्तीय साक्षरता पर भी जोर दिया गया है जो समय की  आवश्यकता है।डा.शर्मा ने वित्तीय साक्षरता के तहत बताया कि कमाए गए धन  में  तीन गुण तरलता,वृद्धि और सुरक्षा होनी चाहिए।उन्होंने वर्तमान में हो रहे साइबर अपराध,शेयर बाजार से पैसा दुगुना करने के नाम पर होने वाली ठगी और  ओटीपी आधारित ठगी से बचने के तरीके तथा सुकन्या समृद्धि  योजना,जन धन योजना एवम उपस्थित शिक्षकों को एनपीएस प्रणाली के विषय में भी महत्त्वपूर्ण जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि वित्तीय  साक्षरता से सुरक्षा और समृद्धि  संभव है।कार्यक्रम में कल्याणपुर के वरिष्ठ नागरिक अशोक कोचर,रघुवीर प्रसाद कौरव,रमेश लुलावत,श्यामलाल कुशवाहा, संतोष जरहा,प्राथमिक शाला के  प्रधान पाठक अशोक शर्मा,माध्यमिक शाला के प्रधानपाठक धनसिंह कौरव,जीवन लता इक्का,संतराम पटेल,प्रशांत दुबे सहित सभी शिक्षक उपस्थित रहे।कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य ओमप्रकाश कौरव ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

0/Post a Comment/Comments