विज्ञान मेले में प्रथम स्थान पाकर गौरव ने किया गौरवान्वित



खरगोन (भगवानपुरा)।  नगर के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के होनहार छात्र गौरव पिता खांडेराव पाटील ने खरगोन के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 2 में आयोजित,जिला स्तरीय विज्ञान मेले में प्रथम स्थान प्राप्त कर,अपने विद्यालय का नाम रोशन किया है।विज्ञान मेले में गौरव पाटिल ने प्रदूषण नियंत्रक एवं वायुदाब का पता लगाने का मॉडल प्रोजेक्ट तैयार किया था।अब वे 24 नवंबर को खंडवा में होने वाले संभाग स्तरीय मेले में अपने मॉडल प्रोजेक्ट का प्रदर्शन करेंगे।वहीँ गौरव के जिले में प्रथम आने पर संस्था के शिक्षकों व विद्यार्थियों में हर्ष का माहौल व्याप्त है।बता दे कि छात्र गौरव पाटील ने यह मॉडल मार्गदर्शक व शिक्षक दुर सिंह चौहान एवं लक्की तिवारी के सहयोग से तैयार किया था।गौरव ने बताया कि विद्यालय के बच्चों को हवाएं कैसे चलती है,ये बताने के लिए यह यंत्र बनाया गया है।यंत्र बताता है कि ठंडी हवाएँ ठंडे क्षेत्र से गर्म क्षेत्र की और कैसे चलती है और किस प्रकार इससे मौसम प्रभावित होता है।मॉडल प्रोजेक्ट के माध्यम से इसे दर्शाया गया

0/Post a Comment/Comments