अनजान व्यक्ति को फोन पर न बताये,अपना पासवर्ड या ओटीपी बैंकिंग के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करने हेतु कैम्प आयोजित

 


भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देश पर जिला अग्रणी बैंक के अंतर्गत गोटेगाँव ब्लॉक के बंधन बैंक शाखा कमती साँईखेड़ा एवं यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शाखा आमगांव बड़ा ब्लॉक करेली के द्वारा मंगलवार को बैंकिंग के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करने के लिए कैम्प का आयोजन किया गया।इस दौरान बैंक के अधिकारी व कर्मचारी और ग्रामीणजन मौजूद थे।

   ग्रामीणों को बताया गया कि वर्तमान में बैंकिंग सेवा अत्यावश्यक है।बैंकिंग को समझना आवश्यक है।कभी किसी अनजान व्यक्ति को फोन पर अपना पासवर्ड या ओटीपी नहीं बताना चाहिये।बैंक बिजनेस के लिए सबसे अच्छा साथी है। बैंक ऋण की किस्त की समय पर अदायगी करना चाहिये,इसमें तनिक भी लापरवाही नहीं बरतना चाहिये जिससे बैंक संबंधित व्यक्ति को डिफाल्टर घोषित नहीं करे।सिबिल डाटा खराब नहीं हो।इस दौरान ग्रामीणों को प्रधानमंत्री दुर्घटना बीमा,प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना,अटल पेंशन योजना से अवगत कराया और इसका लाभ लेने के लिए कहा गया।स्वयं का स्वरोजगार स्थापित करने के लिए जिले में सेंट आरसेटी द्वारा नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है।विभिन्न गतिविधियों में प्रशिक्षण लेने के लिए इसका लाभ जरूर उठायें

0/Post a Comment/Comments