आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के घर गूंजी किलकारी, माँ बनी आलिया


बॉलीवुड की एक्ट्रेस आलिया एवं रणबीर के यहां अब किलकारी गूंज उठी है। वह दोनों पैरेंट्स बन गए हैं। आलिया ने बेटी को जन्म दिया है। आलिया के मां बनने पर पूरा कपूर और भट्ट परिवार खुश है। इस बारे में नहीं पता चल पाया है कि डिलीवरी नॉर्मल हुई है सर्जरी, पूरा साल आलिया-रणबीर के लिए खास रहा। जून में फिर आलिया ने अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की और इसके बाद अब आज दोनों पैरेंट्स बन गए हैं।

आलिया अपनी अगली फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में भूमिका अदा कर रही है जिसमें उनके साथ रणवीर सिंह मेन लीड में हैं। मूवी को करण जौहर डायरेक्ट कर रहे हैं। इसके साथ ही आलिया भट्ट -जी ले जरा में- नजर आएंगी जिसमें उनके साथ कटरीना-प्रियंका लीड रोल में होंगे।


0/Post a Comment/Comments