बीते 16 नवंबर को स्थानीय होटल सरस रेस्टारेंट में राष्ट्रिय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत जिला क्षय उन्मूलन समिति एवं दीपक फाउंडेशन के तत्वाधान में निजी क्षेत्र के चिकित्सको के उन्मुखीकरण हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. अजय जैन मुख्या चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा की गई,कार्यक्रम का शुभांरभ में आदेश कौरव जिला कार्यक्रम प्रबंधक दीपक फाउंडेशन द्वारा सभी उपस्थित अतिथि चिकित्सको के स्वागत के साथ किया गया,साथ ही डॉ. राजकिशोर पटैल ने दीपक फाउंडेशन के कार्यक्षेत्र और उपलब्धियों के बारे में जानकारी साझा की उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2022 में टीबी की जाँचो का लक्ष्य और अक्टूबर वर्ष 2022 तक टीबी की हुई कुल जाँचो का डेटा साझा किया।वहीं डॉ. पटैल ने समस्त चिकित्सको से टीबी की जाँचे व नोटिफिकेशन बढ़ा कर लक्ष्य प्राप्ति में सहयोग करने का आवाहन भी किया।डब्लूएचओ कंसलटेंट जबलपुर डिवीजन डॉ. योगेश कुमार शर्मा द्वारा टीबी की रिवाईज्ड गाइडलाइन का विस्तृत वर्णन किया गया।डॉ. अजय जैन (सीएमएचओ) नरसिंहपुर, ने टीबी के जिले में किये जा रहे कार्य और वर्तमान उपलब्धियों के लिए,समस्त चिकित्सको की ‘सराहना की व भविष्य में टीबी की उपलब्धियों बढ़ाने के लिए मार्गदर्शन दिया एवं कार्य के दौरान स्वयं को इस बीमारी से सुरक्षित रखने की सलाह दी।आईएमए प्रेसीडेंट एवं वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. संजीव चाँदोरकर ने टीबी डायग्नोसिस और मरीज के ट्रीटमेंट के सम्बन्ध में अपने अनुभव को साझा किया,साथ ही सभी आई एमए मेंबर से टीबी डायग्नोसिस बढ़ा कर टीबी प्रोग्राम में सहयोग करने का आग्रह किया।वर्तमान में दीपक फाउंडेशन द्वारा किये जा रहे कार्य की सराहना की।इस पूरे कार्यक्रम में डॉ. विकास जैन सीनियर प्रोग्राम मैनेजर,दीपक फाउंडेशन द्वारा मुख्य अतिथि डॉ. अजय कुमार जैन सीएम एचओ नरसिंहपुर व अतिथि डॉ. योगेश शर्मा डब्लू,चओ कंसलटेंट जबलपुर डिवीजन डॉ. राजकिशोर जी पटैल,जिला क्षय अधिकारी नरसिंहपुर,डॉ. संजीव चाँदोरकर प्रेसिडेंट इंडियन मेडिकल एशोसियान नरसिंहपुर समस्त चिकित्सकों एवं एनटीईपी स्टाफ को कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए धन्यवाद प्रेषित किया।
Post a Comment