नशामुक्त समाज बनाने की अपील कर मनाया “जनजातीय गौरव दिवस” (

 


पुरा दफाई में भगवान बिरसा मुंडा की जन्मजयंती धूमधाम से आयोजित 

गोटेगाँव (श्रीधाम)। जिले की अंतिम सीमा स्थित,माँ नर्मदा की गोद में बसा ग्राम पुरा दफाई (पंचायत सिलारी), इस छोटे से गाँव में आदिवासी महासभा समिति एवं गोटेगाँव नगर पालिका पार्षद राजा ठाकुर के नेतृत्व में राष्ट्र गौरव एवं आदिवासी समाज के प्रतीक भगवान बिरसा मुंडा की पावन जन्म जयंती समारोह,धूमधाम के साथ हर्षोल्लासमय वातावरण में मनाया गया।जयंती समारोह में भव्यता प्रदान करने हेतु नगरपालिका पार्षद राजा ठाकुर द्वारा भगवान बिरसा मुंडा की सुंदर मनमोहक आकर्षक झांकी सजाकर,विशाल रैली के रूप में,नाचते गाते झुमके हुए,गोटेगाँव से पुरा दफाई पहुँचने  पर ग्राम पंचायत सिलारी सरपंच तोङल सिंह पटेल,गुड्डू भैया मालीवाडा एवं आदिवासी महासभा समिति द्वारा छोटी-छोटी कन्याओं ने सिर पर कलश रखकर,ढोल नगाड़े,आतिशबाजी सहित बैंड बाजों के साथ शोभायात्रा भव्य अगवानी कर स्वागत-सत्कार किया।इसके उपरांत भगवान बड़ादेव की पूजा अर्चना पूर्ण विधि-विधान मंत्रोच्चार से किये जाने के तत्पश्चात भगवान बिरसा मुंडा के जीवन गाथा पर प्रकाश डालते हुए,समाज के लोगों से नशा मुक्त समाज बनाने की अपील कर मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत सरपंच तोङल सिंह पटेल ने कहा कि समाज द्वारा आयोजित बिरसा मुंडा की जयंती पर शपथ लेकर,नशा छोड़ने की प्रतिज्ञा का समर्थन करें,ताकि ग्राम पंचायत सिलारी नशामुक्त पंचायत बन सके।तत्पश्चात मीडिया प्रभारी अरविंद पटेल ने कहा कि अगर नशामुक्त समाज बनाना है तो हमें मातृशक्ति का आशीर्वाद एवं सहयोग चाहिए।अपने छोटे-छोटे बच्चों को अच्छे संस्कार और शिक्षा प्रदान करें,तो जरूर नशामुक्त समाज हो जाएगा। बिरसा मुंडा जयंती पर गाँव के लोगों द्वारा एक छोटी सी शुरुआत है, इसके लिए सब बधाई के पात्र हैं।

सरपंच गुड्डू भैया ने गाँव  तक पहुँचने  के लिए सड़क बनवाई गई,तभी तो हम लोग इतना अच्छा कार्यक्रम कर पाये।आज आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों के लिए घर,सड़क,पानी एवं गाँव से लेकर शहर तक सड़क बनने से आदिवासी लोगों में पहले की अपेक्षा बहुत कुछ अंतर देखा जा सकता है,क्योंकि उनके आने-जाने की सुविधा व पानी की बेहतर व्यवस्था प्राप्त होने पर खेती किसानी की सुविधा के अलावा सड़क बनने से कच्चे घर आज पक्के बन रहे हैं,यही तो आदिवासियों की एक तीर एक कमान की लड़ाई है।हर जनप्रतिनिधि को इसी तरह अपने गाँव का विकास करना चाहिए।कार्यक्रम में बाहर से पधारे, अतिथियों ने जयंती समारोह की तारीफ करते हुए कहा कि ऐसा ही सहयोग और मार्गदर्शन मिलता रहे,ताकि आने वाले समय में हम लोग आदिवासी कार्यक्रम और भव्य रूप से मना सके।मंच संचालन शिक्षक रामजी ठाकुर,आदिवासी प्रखर प्रवक्ता शिक्षक रणधीर ठाकुर एवं उपस्थित जनों के प्रति आभार शिक्षक सुमेर सिंह ठाकुर द्वारा किया गया।इस अवसर पर प्राचार्य उत्तम ठाकुर,नन्हे वीर धुर्वे,देवी दयाल राठौर,रूपलाल कटारे,उजयार सिंह धुर्वे,रूपलाल गोंदिया,छोटेलाल धुर्वे,संतोष उईके,आशा प्रसाद,परमलाल, रूपलाल,इमरत धुर्वे,बृजेश धुर्वे सहित ब्लॉक समिति,जिला स्तर समिति सदस्य गण,ग्राम वासियों के अलावा नरसिंहपुर, जबलपुर,सिवनी,भेड़ाघाट,बिल पठार सहित विभिन्न स्थानों से जनप्रतिनिधि व स्वजातीय बंधु बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

0/Post a Comment/Comments