रेत उपलब्ध कराने कलेक्टर के नाम,एसडीएम को सौंपा ज्ञापन रेत ना मिलने से आवास योजना का काम पड़ा अधूरा : शिवाकांत मिश्रा

 


गाडरवारा। मध्यप्रदेश नगरीय क्षेत्र में रेत उपलब्ध न होने के कारण कई विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं, रेत न मिलने से जहाँ आम आदमी भवन आदि निर्माण कार्य कराने में परेशान हो रहा है,वही प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही भी आवास के निर्माण नहीं कर पा रहे हैं।इस समस्या को लेकर पूर्व जिला पंचायत सदस्य भाजपा नेता गौतम सिंह पटेल के मार्गदर्शन में नगरपालिका अध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा द्वारा जिला कलेक्टर के नाम,अनुविभागीय अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा है, जिसमें उल्लेख किया गया है कि नगरीय क्षेत्र गाडरवारा में रेत उपलब्ध न होने से नगर के विकास कार्यों पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है,साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत पात्र हितग्राहियों को शासन द्वारा निर्धारित दरों पर रेत प्राप्त न होने से,उन्हें प्राप्त राशि से पूर्ण आवास निर्माण करने में आर्थिक परेशानी होने,के अलावा आम नागरिक भी रेत की अनुलब्धता के चलते परेशान हो रहे हैं।ज्ञात हो कि वर्तमान में प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत निकाय के पास ढाई करोड़ की राशि हितग्राहियों को किस्त के रूप में आवंटित करने हेतु उपलब्ध है,लेकिन नगरीय क्षेत्र में रेत के अभाव के चलते उक्त राशि भी हितग्राहियों को आवंटित करने का औचित्य समझ नहीं आ रहा है।नगरीय क्षेत्र में रेत उपलब्ध कराने एवं प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को शासकीय दरों पर रेत उपलब्ध कराने के संबंध मांग की जाती है कि गाडरवारा नगर के विकास कार्यों,आवास योजनान्तर्गत पात्र हितग्राहियों, आम नागरिकों को रेत अनुपलब्धता से हो रही परेशानियों को दृष्टिगत रखते हुये,इस दिशा में शीघ्र ही कार्यवाही कराते हुये,नगरीय क्षेत्र में रेत उपलब्ध कराने का कष्ट करें।अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गाडरवारा द्वारा जल्द समस्या का निराकरण करने का आश्वासन दिया गया है,ज्ञापन के दौरान गाडरवारा नगरपालिका अध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा,उपाध्यक्ष प्रतिनिधि रीतेश राय,मंडल उपाध्यक्ष सोनू पटैल,सभापति सुरेंद्र गुर्जर, पार्षद कमल खटीक,शुभम राजपूत,चंचल कोरी,गजेंद्र राडवे,सौरभ पटैल,श्रीकांत राय,कमलेश विश्वकर्मा,रोहित ठाकुर,जितेंद्र जायसवाल,सोनू पटैल,विंदा पण्डया,कमलेश महाराज आदि उपस्थित थे ।

0/Post a Comment/Comments