स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नरसिंहपुर के विधि विभाग द्वारा 26 नवम्बर को संविधान दिवस मनाया गया।संविधान दिवस के उपलक्ष्य में निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त प्रतियोगितायें ‘‘मूल अधिकार तथा मूल कर्तव्य, एक ही सिक्के के दो पहलू हैं’’ विषय पर आयोजित हुई। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गोविंद साहू,द्वितीय स्थान सुरेन्द्र सिंह कौरव एवं तृतीय स्थान शशिकांत कौरव ने प्राप्त किया।उक्त कार्यक्रम महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. श्रीमती ममता शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विवेक बुखारिया एवं विशिष्ट अतिथि जिला विधिक सेवा अधिकारी राजेश सक्सेना थे।कार्यक्रम का प्रारम्भ विधि विभाग के विभागाध्यक्ष केशब प्रसाद पाण्डे द्वारा किया गया।समस्त कार्यक्रम का संचालन संदीप नागौत्रा द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन सतीश कुमार बैस द्वारा व्यक्त किया गया।कार्यक्रम में विधि विभाग के भरत सिंह ठाकुर, डॉ. चेतना उपाध्याय,हेमन्त डेहरिया एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।
Post a Comment