भारत में विलुप्त घोषित किए जाने के 70 साल बाद नामीबिया से लाए गए चीतों को लेकर केंद्र सरकार कोई कोताही नहीं बरतना चाहती है। इसीलिए केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने इसकी निगरानी के लिए नौ सदस्यीय टास्क फोर्स का गठन किया है। टास्क फोर्स को चीतों के स्वास्थ्य की निगरानी, क्वारंटाइन और सॉफ्ट रिलीज बाड़ों का रखरखाव, इको-टूरिज्म के लिए चीताें के आवास को खोलना और स्थानीय समुदायों के साथ नियमित बातचीत की जिम्मेदारी सौंपी गई है। समिति के अधिकारी इन चीतों के शिकार कौशल और अनुकूलन की निगरानी भी करेंगे। भारत सरकार ने चीते को देश में लाने की पांच साल की योजना बनायी है। इसके पहले चरण में 8 चीतों को लाया गया, वहीं दूसरी इस ओर 5 वर्षीय प्रयोग के दूसरे चरण में और 12 चीते दक्षिण अफ्रीका से लाये जाने हैं। इन्हें कूनो नेशनल पार्क के अलावा किसी दूसरे समान जलवायु और वन क्षेत्र वाले नेशनल पार्क में भी छोड़ा जाएगा। n
Post a Comment