नशा राष्ट्र निर्माण में बाधक और स्वास्थ्य के लिए हानिकारक
सकीय श्याम सुन्दर नारायण मुशरान महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा नशा मुक्ति जागरूकता हेतु सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रम का शुभारंभ व्याख्यान एवं शपथ ग्रहण के माध्यम से हुआ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विषय विशेषज्ञ डॉ. रीता रावत (सहा.प्राध्या. राजनीति विज्ञान) उपस्थित रही और उन्होंने महात्मा गाँधी के नशा मुक्त भारत के स्वप्न का उल्लेख करते हुए,नशे के भयावह परिणाम पर अपने विचार व्यक्त किये।कार्यक्रम की अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा शर्मा ने नशे को राष्ट्र निर्माण में बाधक और स्वस्थ समाज के लिए हानिकारक बताया।इसी तारतम्य में महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ. यतीन्द्र महोबे ने नशा से पारिवारिक हिंसा होने के बारे में बताया।कार्यक्रम में सभी छात्राओं ने नशा से समाज को मुक्त कराने के लिए हर संभव प्रयास करने की शपथ ली।कार्यक्रम में श्री एल.एन. रजक,श्रीमती लल्ला बाई लोधी,डॉ. प्रज्ञा गुप्ता,डॉ. मीनाक्षी सोभरि,कु. प्रीति जैन,कु. निकिता कोष्टी उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन रासेयो प्रभारी डॉ. दीपिका चक्रवर्ती एवं आभार प्रदर्शन सुश्री अंशुल खरे द्वारा किया गया।
Post a Comment