जब ड्रैगन छिपकली ने पलक झपकते किया हिरण का शिकार, देखें वीडियो

कभी आपने छिपकली को हिरण का शिकार करते हुए देखा है, शायद आप भी कहेंगे नहीं... पर ऐसा वाकया वाकई में हुआ है यूं तो छिपकली को छोटे मोटे कीड़े मकोड़े खाते हुए ही देखा जाता है पर हम जिस छिपकली की बात कर रहे है  अगर कोई आम छिपकली नहीं है सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत ज्यादा वायरल हो रहा है करोड़ों लोग अब तक इस वीडियो को देख चुके हैं इसमें एक विशालकाय छिपकली पलक झपकते ही हिरण को अपना भोजन बना लेती है यह वीडियो कहां का है अभी इस बात की पुष्टि तो नहीं हुई है पर यह वीडियो लगातार वायरल हो रहा है इस वीडियो को कुछ लोगों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया है और यह तेजी से इंटरनेट पर फैल रहा है ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि छिपकली ने किसी बड़े जानवर को अपना शिकार बनाया है पहले भी कई बार देखा गया है कि छिपकली ने कई बड़े जीवो को अपना शिकार बनाया है यह कोई आम छिपकली नहीं है एक कमोडो ड्रेगन छिपकली है जो कि एक विशालकाय छिपकली है डायनासोर की तरह दिखने वाली छिपकली को दे कई लोग हैरान में है लोगों का मानना है कि जिस प्रकार जुरासिक पार्क में डायनासोर को दिखाया गया है उसी प्रकार यह विशालकाय छिपकली जुरासिक पार्क की याद दिलाती है

इस लिंक पर देखिए कैसे ड्रेगन छिपकली ने किया पलक झपकते हिरण का शिकार

https://youtu.be/bvIqv4f-HQo

जानिए कौन है यह डायनासोर जैसे दिखने वाली ड्रैगन छिपकली

कमांडो मॉनिटर नाम से जाने जाने वाली है छिपकली इंडोनेशियाई द्वीप कोमोडो रंग का फ्लोरेस गिरी मोटा और गिरी दास ने में पाए जाते हैं यह छिपकलियों की प्रजाति में सबसे बड़ी प्रजाति मानी जाती है इनकी लंबाई लगभग 3 से 4 मिनट तक हो सकती है इनका वजन भी 100 से 150 किलो के बीच में होता है

एक रिपोर्ट के अनुसार इनके ताकतवर जबड़े और मजबूत गर्दन की मांसपेशियां इन्हें अलग पहचान देती हैं यह सूअर छोटे ड्रैगन यहां तक कि पानी में अपना शिकार बनाते हैं यह दुनिया की सबसे बड़ी छिपकली के रूप में भी पहचान जाते हैं

0/Post a Comment/Comments