पंचम प्राकृतिक दिवस 18 नवम्बर को काया योग एंड जुम्बा सेंटर में अंतरराष्ट्रीय नेचुरोपैथी ऑर्गनाइजेशन के सचिव देवेंद्र पटेल व एक्यूप्रेशर की विशेषज्ञ श्रीमती नीरा बुधौलिया के आतिथ्य में योग,एक्यूप्रेशर व निरोग रहने के उपायों के प्रयोग सहित आईएनओ की डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर व योग ट्रेनर सुश्री इंदु सिंह एवं जुम्बा ट्रेनर नमिता जनोरिया के द्वारा सेंटर में आयोजित किया गया।देवेंद्र पटेल ने रसोई घर में इस्तेमाल होने वाले स्वास्थ्य के लिए हानिकारक बर्तनों के उपयोग को रोकने व उनके स्वास्थ्य पर पडऩे वाले दुष्प्रभावों और उनके उचित विकल्पों के बारे में उपस्थित श्रोताओं को विस्तार से जानकारी दी।श्रीमती नीरा बुधौलिया ने महिलाओं में होने वाली बीमारियों व उनका एक्यूप्रेशर में किस तरह से उपचार किया जा सकता है,इसका उपकरणों व कलर थेरेपी के उदाहरण देकर सही विधि का तरीका बताया व उनका डेमो भी दिया।उक्त आयोजन में सेंटर की योग साधिकाओं नीता भारद्वाज,अर्पणा चौकसे,वैशाली भगत, स्वाति सिंह,वाणी कटारे,नीता अग्रवाल,प्रियंका शर्मा,कीर्ति नेमा,नीतू सिंह,शीतल,राधिका भगत,स्वाति गुप्ता ने बड़े ध्यान से अतिथियों व विशेषज्ञों की सलाह व बातों को सुना व अपनी समस्या सम्बन्धी परेशानियों के लिए प्राकृतिक समाधान जानने प्रश्न भी किये जिसके उनके माध्यम से बड़े सहज-सरल जवाब दिए गए ।
Post a Comment