अध्यक्ष ने प्रदान की अंत्येष्टि सहायता की राशि

 


गाडरवारा। नगर पालिका गाडरवारा के अंतर्गत आने वाले नरसिंह वार्ड की निवासी मुन्नी बाई छीपा को गाडरवारा नगरपालिका अध्यक्ष पं. शिवाकांत मिश्रा ने परिवार अंत्येष्टि सहायता की राशि 5000 रुपये प्रदान किये। अध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा ने कहा कि परिवार की इस दुख की घड़ी में हम सबकी संवेदनाए

बच्चों के चिकित्सा परीक्षण के लिए शिविर का आयोजन 26 को 

गाडरवारा। क्षेत्र की शासकीय शालाओं में कक्षा 9वीं से 12वीं तक में अध्ययनरत विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के चिकित्सा परीक्षण के लिए चीचली ब्लॉक का शिविर  शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय चीचली में 26 नवम्बर दिन शनिवार को पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक लगाया जाएगा।विदित हो कि विकासखंड शिक्षा अधिकारी शिविर आयोजन के नोडल अधिकारी और शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य सहायक नोडल अधिकारी होंगे जो शिविर स्थल की सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित करेंगे।शिविर के लिए चाय,नाश्ता,भोजन,शुद्ध पेयजल समेत सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश जिला स्तर से दिये गए है।शिविर में नि:शक्तता प्रमाण पत्र शिविर स्थल पर ही प्रदान करने की व्यवस्था की जाएगी और नवीनीकरण भी किया जायेगा।चीचली बीईओ एएस मसराम ने सभी हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों के प्राचार्यों से अपनी शाला में अध्ययनरत सीडब्ल्यूएसएन बच्चों को एक शिक्षक के साथ शिविर में अनिवार्यतः: उपस्थित कराने की अपील की है।शिविर में शाला त्यागी एवं शाला अप्रवेशी छात्र छात्राओं का भी परीक्षण होगा।

0/Post a Comment/Comments