गोटेगाँव (श्रीधाम)। समीपवर्ती ग्राम सिमरिया में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में श्रीकृष्ण रुक्मणी विवाह बड़ी धूमधाम से हर्षोल्लास समय वातावरण में मनाया गया,इस अवसर पर मस्तराम पटेल के निवास से गाजे-बाजे ढोल धमाका के साथ महिलाओं सिर पर कलश रखकर,मंगल गीत गाते हुए भगवान श्रीकृष्ण दूल्हा बनकर वाहन में बैठकर,कथा यजमान संग्राम सिंह पटेल निवास पर पहुँचे जहाँ पर भगवान की भव्य अगवानी कर,बारातियों का स्वागत सम्मान करने के उपरांत श्री कृष्ण रुक्मणी विवाह पूर्ण विधि विधान से पं.विनायक मिश्रा,पं. अमित दुबे, पं.ललित दुबे,पं.आयुष दुबे द्वारा किए जाने के उपरांत कथा व्यास पं.हरिशंकर मिश्रा शास्त्री ने कहा कि आजकल विवाह शादी-ब्याह में बफर सिस्टम चलने से खाना की बहुत बर्बादी हो रही है।हमें ध्यान रखना चाहिए कि जिस बेटी की शादी हम जा रहे हैं,उनके परिवारजनों ने कितने सालों मेहनत करके,अपनी बेटी की शादी विवाह के लिए धन एकत्रित कर बारातियों व अतिथियों के लिए तरह-तरह के व्यंजन पकवान बनाए और हम अपनी थाली में जितना खा सकें उतना ही लेना चाहिए, ताकि अन्न की बर्बादी ना हो और बिना किसी भेदभाव के कन्या की शादी में अपना सहयोग जरुर करने के साथ-साथ सनातन धर्म की रक्षा हेतु ऐसे धार्मिक आयोजन क्षेत्र में सदा करते रहना चाहिए।जिससे लोगों की आस्था धर्म के प्रति बनी रहे तत्पश्चात दादा ट्रेडर्स द्वारा बारातियों का स्वागत सम्मान करने के उपरांत लड्डुओं का महाप्रसाद वितरित किया गया।तत्पश्चात मस्तराम पटेल द्वारा पंडित हरिशंकर मिश्रा शास्त्री महाराज को पगड़ी पहने के साथ-साथ समस्त आचार्यगणों का सम्मान करने के उपरांत ढोल नगाड़ा की मधुर धुन पर राधा कृष्ण ने होली खेली।तत्पश्चात श्रीकृष्ण रुकमणी की पांव पूजन की गई तत्पश्चात पूर्व विधायक इं.शेखर चौधरी,काँग्रेस प्रदेश सचिव चौ.विभास जैन,सरपंच संघ अध्यक्ष बगलई सरपंच इं.देवदत्त पचौरी,लखन बिलवार ने श्री राधा कृष्ण की पूजन अर्चन कर कथावाचक पं.हरिशंकर मिश्रा शास्त्री महाराज को शाल श्रीफल भेंंटकर से आशीर्वाद ग्रहण किया।इस अवसर पर लखन बिलवार,मीडिया प्रभारी अरविंद पटेल,चौ.दीपेंद्र पटे,सुरेश पटेल, भोले पटेल,कुंजबिहारी गुमास्ता,धर्मेंद्र पटेल,अरविंद पटेल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु बंधु उपस्थित थे।
Post a Comment