एमएलबी स्कूल में आयोजित हुआ-विधिक जागरूकता शिविर

 


शासकीय एमएलबी स्कूल नरसिंहपुर में विधिक साक्षारता शिविर का आयोजन किया गया इस अवसर पर अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एमके शर्मा के निदेशानुसार में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विवेक बुखारिया के मार्गदर्शन में विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।इस अवसर पर छात्राओं को पीएलवी आशुतोष स्वामी ने विधिक सलाह,निःशुल्क वकील सहायता,केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी,अनेक विभागों के टोल फ्री नंबर,मोबाइल का सदुपयोग एवं दुरुपयोग के बारे समझाया गया एवं पंपलेट छात्राओं को बाँटे गए, इस अवसर पर डोर टू डोर अनेक ग्रामों में विधिक जानकारी दी जा रही है।इस अवसर पर पैरालीगल वालिटीयर आशुतोष स्वामी,शिक्षक एवं छात्राये उपस्थित रही।

0/Post a Comment/Comments