प्रस्तुतिडरवारा। विगत शनिवार चीचली ब्लॉक अंतर्गत ग्राम बांदरबर्रु की शासकीय प्राथमिक शाला में आयोजित बालसभा में बच्चों ने शिक्षा के महत्त्व पर नाटक की प्रस्तुति देकर स्कूल चलें का संदेश दिया।इस अवसर पर शाला के बच्चों अन्हा फातिमा,दीपेश,मैनाश बी,अल्फिया बानो ने नाटक में अभिनय करके “बेटी पढ़ाओ” का संदेश दिया।इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक गिरीश ताम्रकार ने बताया कि हमारे स्कूल की बालसभा में प्रत्येक शनिवार को हम लोग कुछ न कुछ नया करते है । बालसभा के आयोजन में शिक्षक श्रीमती रिजबाना बानो अली का भी सहयोग सराहनीय रहा।
Post a Comment