हास्य नाटक का हुआ मंचन )

 


मंगलवार 8 नवंबर को मध्य प्रदेश नाट्य विद्यालय के अनुदान योजना के अंतर्गत विपतपुरा ग्राम रोंसरा में शाम 7.00 बजे से नाटक का मंचन हुआ।पूर्वरंग में मोहल्ले के छोटे बच्चों अभिज्ञा और धनाक्ष द्वारा हरियाणवी नृत्य की प्रस्तुति दी गई।पूर्वरंग के पश्चात हास्य नाटक पप्पू के पापा की पत्नियां की प्रस्तुति दी गई,जिसका लेखन और निर्देशन आशीष गढ़वाल ने किया।इस नाटक को एक महीने की अभिनय कार्यशाला के दौरान बनाया गया।इस नाटक में विपतपुरा ग्राम रोंसरा के कलाकार सुजल मेहरा,खुशबू मेहरा,श्रद्धा मेहरा,दीपाली मेहरा,मोनिका ठाकुर और आशीष गढ़वाल ने अभिनय किया।नाटक को सफल बनाने में स्थानीय सहयोग रंग सरोकार नाट्य समिति का रहा।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरपंच जालम सिंह पटेल,सचिव राहुल पांडे और शहर के वरिष्ठ रंगकर्मी पुनीत त्रिवेदी रहे।मोहल्ले में पहली बार हुई,ऐसी हास्य प्रस्तुति को स्थानीय जनों द्वारा सराहा गया।

0/Post a Comment/Comments