नवागत कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने बुधवार को स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिये।बैठक में सीईओ जिला पंचायत डॉ. सौरभ संजय सोनवणे,जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र एसके कोष्टी,सभी बीईओ व बीआरसी मौजूद थे।
नवागत कलेक्टर ने जिले के प्राथमिक,माध्यमिक हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों में दर्ज विद्यार्थियों और पदस्थ शिक्षकों,नैस- 2021, आरटीई,अकादमिक व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली।उन्होंने कहा कि स्कूलों में दर्ज विद्यार्थियों के मान से शिक्षकों की पदस्थापना रहना चाहिये।इसका भलीभांति परीक्षण कर लें।साथ ही स्कूल में दर्ज विद्यार्थियों के मान से शिक्षकों का युक्तियुक्तकरण सुनिश्चित करें।आवश्यकतानुसार संबंधित स्कूल में विशेष रूप से गणित और विज्ञान के शिक्षक अनिवार्य रूप से रहना चाहिये।
बैठक में जिले में शासकीय एवं अशासकीय शालाओं,सीएम राइज स्कूलों, एक परिसर-एक शाला,शालाओं में अकादमिक समर्थन,समग्र शिक्षा पोर्टल पर मैप छात्रों,शासकीय शालाओं के नामांकन,नि:शुल्क पाठ्यपुस्तक वितरण, विभिन्न कक्षाओं के परीक्षा परिणाम,रानी लक्ष्मी बाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण योजना,राज्य स्तरीय व्हालीबाल प्रतियोगिता, शैक्षणिक कार्यों आदि के बारे में जानकारी दी गई।
Post a Comment