जिले का मुख्य काँग्रेस कार्यालय की हालत बद से बदतर मवेशियों और कचरे खाने का बना अड्डा-अनदेखी का शिकार बना गाँधी भवन मुशरान भवन में संचालित हो रहा वर्तमान जिला काँग्रेस कार्यालय

 



नरसिंहपुर। इंडियन नेशनल काँग्रेस  की स्थापना को आज 72 साल हो चुके हैं और भारत में देश की पहली महिला प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गाँधी थी,लगातार काँग्रेस प्रधानमंत्रियों में स्वर्गीय पंडित जवाहरलाल नेहरू चंद्रशेखर आजाद,पी वी नरसिंह राव,मनमोहन सिंह,राजीव गाँधी देश के प्रधानमंत्री रहे हैं।अगर बात मध्यप्रदेश की जाए तो यहाँ  पर भी काँग्रेस की सरकार आई थी,काँग्रेस के मुख्यमंत्री आए और चले गए।मध्यप्रदेश में नरसिंहपुर जिले के पुराने गाँधी भवन (काँग्रेस कार्यालय) की बात करें तो गाँधी भवन हेतु बनाई गयी,गाँधी ट्रस्ट समिति की उदासीनता के कारण यह कार्यालय अनदेखी का शिकार हो गया और राजनीतिज्ञ लोंगो की साजिश से जमीदोंज हो गया,आज तक पुनः इस गाँधी भवन का निर्माण कार्य नही हो सका,जबकि आपको ज्ञात हो कि जिस समय जिला काँग्रेस अध्यक्ष के पद पर सुनील जायसवाल पदस्थ थे,तब उनके द्वारा उस समय गाँधी भवन को,प्रदेश काँग्रेस कार्यालय भोपाल की तर्ज पर लाखों रुपए का व्यय कर, हर संगठन,मोर्चे हेतु अलग कक्ष बैठक व्यवस्था तैयार की थी।ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं को ध्यान में रखते हुए उनके रुकने एवं चाय-पान,भोजन,विश्राम आदि की व्यवस्था कराई गई थी। हर आयोजनों में निजी तौर पर अपने पैसे खर्च करकें,जिले में काँग्रेस पार्टी को खड़ा किया था,जिसके परिणाम  स्वरूप 2008 में समुचित जिले की चारों सीट काँग्रेस पार्टी की झोली में आई थी।बात करें हम काँग्रेस  भवन की,तो वैसे भी आए दिन सुर्खियों में बना रहता है।नेताओं और व्यवस्थाओं को लेकर हंसने वाली बात तो यह है कि जहाँ पर सभी जिलों में जिला काँग्रेस कार्यालय बने हुए हैं,तो वही नरसिंहपुर की बात की जाए तो गाँधी भवन  बरसों पहले खंडहर में तब्दील हो चुका है,जिला काँग्रेस कार्यालय को ना बने हुए आज तक काँग्रेस कार्यालय की स्थिति जस की तस बनी हुई है या पहले से भी बदतर यह जरूर कह सकते हैं।जहाँ पर गाँधी भवन है,वहाँ चहुँओर गंदगी ही गंदगी पड़ी हुई है,साथ ही भवन की जगह पर अतिक्रमण भी कर लिया गया है।


कार्यालय मेन रोड पर बना हुआ है और यहीं से पार्टी के कार्यकर्ता रैली और धरना प्रदर्शन किया करते थे,शायद वरिष्ठ और युवा काँग्रेसी कार्यकर्ताओं की इस भवन को खंडहर में तब्दील होते हुए नजर नहीं पड़ी है। अब सवाल यह उठता है कि बरसों पुराने जिला काँग्रेस कार्यालय की दशा अब आखिर कब सुधरेगी? जिला काँग्रेस कार्यालय नरसिंहपुर में भी बनेगा या नहीं यह बताने वाला भी कोई नहीं है।गाँधी भवन ट्रस्ट समिति की उदासीनता के चलते भवन अपने आखिरी दिन गईं रहा है। 


संज्ञान लेकर शाम को पहुँचे काँग्रेसी कार्यकर्ता,लिया भवन का जायजा 


देर शाम पुराने बस स्टैंड स्थित गाँधी भवन काँग्रेसी कार्यकर्ता पहुँचे और सभी काँग्रेसजनों ने गाँधी भवन की बदहाली का जायजा लिया।उन्होंने सक्रियता दिखाते हुये भवन की जगह पर साफ सफ़ाई कारवाई एवं भवन के पुनः निर्माण हेतु  आगामी रणनीति पर चर्चा की।इनमें नरसिंहपुर ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्र राजपूत,अजय दुबे,अस्सू नेमा,रोहित पटेल सहित अन्य काँग्रेस जन शामिल थे।

0/Post a Comment/Comments