मिल शुरू होने के पहले ही गेट पर किसानों ने दिया धरना

 


मामला महाकौशल शुगर मिल में किसानों के अटके भुगतान का लाखों के बकाया भुगतान को पाने के लिए किसानों ने नये सत्र शुरू होने से पहले ही बचई में स्थित महाकौशल शुगर मिल के सामने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।आलम यह था कि उसी दौरान मिल के एमडी नवाब रजा़ मौके पर पहुँच गए।रजा़ को भी किसानों के विरोध प्रदर्शन का सामना करना पड़ा।आनन-फानन में अपनी आदत के अनुसार रजा़ ने एक बार पुन: किसानों को उनका भुगतान तीन दिन के भीतर करने की बात कही।इस मामले में दिलचस्प पहलु यह है कि सहायक संचालक गन्ना बीते कई महीनों से यह बात ताल ठोककर कह रहे हैं कि सभी शुगर मिलों से किसानों को उनके गन्ने का पूरा भुगतान प्राप्त हो चुका है।खुद किसानों के सामने मिल के एमडी का यह माना कि चेक बाउंस होने के कारण किसानों को भुगतान का पैसा नही मिला है,यह प्रमाणित करता है कि सहायक संचालक गन्ना के दावे पूरी तरह झूठे हैं। मिल के एमडी के आश्वासन के बावजूद देर शाम तक किसान वहीं बैठे रहे और रात्रि का भोजन भी उन्होने वहीं तैयार किया।

सैकड़ों किसानों का लाखों का है बकाया

मिली जानकारी के मुताबिक यहाँ सैकड़ों किसानों का लाखों रूपया अब भी बकाया है।पुराना गन्ना सत्र कई महीनों पहले खत्म हो चुका है और मिल नए गन्ना सत्र के लिए पुन: शुरू होने वाला है।बावजूद इसके धरना देने वाले किसान ने बताया कि यहाँ  40 से ज्यादा किसानों का 83 लाख रूपये से ज्यादा का भुगतान अब भी बकाया है।गौरतलब हो कि किसानों की माने तो इस बकाये की जानकारी अनेकों बार जिला प्रशासन के साथ ही मिल प्रबंधन को दी जा चुकी है।बावजूद इसके लंबा समय बीत जाने के बावजूद किसानों को उनके हक का पैसा नही दिया जा रहा है।इस संबंध में किसान दो बार ज्ञापन दिए जाने के साथ ही अनेकों प्रदर्शन कर चुके हैं।

इनका कहना है :

हो सकता है तकनीकी कारणों से हमारे दिए हुए चेक बाउंस हो गए हों,बात मिल किसान भाईयों की है जो भी भुगतान बचा है हम तीन दिन के भीतर कर देंगे।

- नवाब रजा, एमडी महाकोशल शुगर मिल बचई

0/Post a Comment/Comments