मेडिकल डिवाइस के साथ बल्क ड्रग पार्क भी हिमाचल में

 


nआत्मनिर्भरता की राह पर भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है। पिछले कुछ वर्षों में भारत ने फॉर्माइलेकट्रॉनिकरक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों में मैन्युफैक्चरिंग हब बनने की दिशा में कई कदम बढ़ाए हैं। देवभूमि हिमाचल अमृत काल में विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि में महत्वपूर्ण भागीदार बनकर उभर रहा है।

nआज हिमाचल प्रदेश में फॉर्मा क्षेत्र में 600 औद्योगिक इकाईयां काम कर रही हैंजिसमें 15 यूएसएफडीए हैं और 242 विश्व स्वास्थ्य संगठन से मान्यता प्राप्त इकाईयां भी है।

राज्य से 10 हजार करोड़ रुपये का सालाना फॉर्मा निर्यात होता है जो प्रदेश के कुल निर्यात का 50 फीसदी है।

भारत के दवा निर्माण में 40 फीसदी हिस्सेदारी अकेले हिमाचल प्रदेश की है। एक प्रकार से भारत पिछले कुछ वर्षों में फॉर्मेसी ऑफ द वर्ल्ड के रूप में स्थापित हुआ है तो हिमाचल लगातार देश की फॉर्मेसी के रूप में अपनी पहचान मजबूत कर रहा है।

देश को बल्क ड्रग के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन से देश भर में तीन बल्क ड्रग पार्क बनाने का ऐतिहासिक निर्णय लिया गया। हिमाचल प्रदेश भारत का इकलौता राज्य बना है जिसे बल्क ड्रग पार्क और मेडिकल डिवाइसेस पार्क की स्वीकृति मिली।

नालागढ़ में मेडिकल डिवाइस पार्क का शिलान्यास प्रधानमंत्री मोदी ने 5 अक्टूबर को ही किया।

n 1923 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह ड्रग पार्क हजारों करोड़ रुपये के निवेश को आकर्षित करेगा। इससे करीब 20 हजार से अधिक प्रत्यक्ष रोजगार और बड़ी संख्या में अप्रत्यक्ष रोगजार के अवसर भी सृजित होंगे।

इस पार्क से न केवल हिमाचल की एपीआई मांग पूरी होगीबल्कि समूचे उत्तर भारत के फॉर्मा सेक्टर को लाभ होगा। आसपास अनेक छोटे-लघु उद्योग व कारोबार विकसित होंगे।

 

ऊना से नई दिल्ली के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी

nप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई वंदे भारत एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाई। अब नई दिल्ली से अंदौरा के लिए चलने वाली यह ट्रेन देश में शुरू की जाने वाली चौथी वंदे भारत ट्रेन है।

nयह पहले की तुलना में एक उन्नत संस्करण हैजो बहुत हल्का है और कम अवधि में उच्च गति तक पहुंचने में सक्षम है। यह महज 52 सेकेंड में 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। ट्रेन की शुरुआत से क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलने और यात्रा का एक आरामदायक और तेज तरीका प्रदान करने में मदद मिलेगी।

nजीपीएस आधारित पैसेंजर इन्फोर्मेशन सिस्टमबायो वैक्यूम टॉयलेटएलईडी लाइटिंगहर सीट पर चार्जिंग प्वाइंटवाई-फाईवातानुकूलित ट्रेन सफर को आरामदायकसुरक्षित बनाएगी।

वंदे भारत ट्रेन से समय की बचत के साथ विकास को नया आयाम मिलेगा। इससे हिमाचल प्रदेश और नई दिल्ली के बीच कनेक्टिविटी के नए आधुनिक युग की शुरुआत हुई 

0/Post a Comment/Comments