संपन्नभाजपा नगर मंडल की कामकाजी बैठक जिला भाजपा कार्यालय में महिला वित्त विकास निगम की चेयरमैन एवं भाजपा जिला प्रभारी श्रीमती अमिता चपरा की अध्यक्षता में संपन्न हुई।बैठक का शुभारंभ महापुरुषों के चित्रों पर माल्यार्पण कर किया गया।कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का पदाधिकारियों द्वारा पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया गया।बैठक में आयोजित होने वाले आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विचार विमर्श किया गया।सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर पार्टी को मजबूत बनाना बैठक को संबोधित करते हुये,नगर मण्डल अध्यक्ष मनीष ठाकुर ने कहा सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर पार्टी को मजबूत बनाना,कार्यकर्ताओं को पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में और अधिक सक्रियता बढ़ाने की आवश्यकता है।कार्यक्रम नगर प्रभारी श्री शिव कुमार चौहान ने भी कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारियों को संबोधित किया।कार्यक्रम में जिला प्रभारी श्रीमती अमिता चपरा ने कहा ग्रामीण अंचलों में ग्राम पंचायतों के चुनाव नगरीय निकायों के चुनाव संचालन में आप सभी की अहम भूमिका रही है।हम सभी ने कड़ी मेहनत कर 19 सीटों पर पार्षद के चुनाव में जीत हासिल की मैंने इस चुनाव को बहुत नजदीक से देखा है।बैठक में श्रीमती चपरा ने उपस्थित पदाधिकारियों से परिचय किया।उन्होंने उपस्थित मंडल अध्यक्षों एवं पदाधिकारियों से चुनाव उपरांत हुई मंडल स्तर एवं मोर्चो में हुई बैठकों की जानकारी ली,साथ ही बैठकों में उपस्थित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की संख्या की भी जानकारी ली।सभी मंडल अध्यक्ष एवं प्रभारियों ने चुनाव उपरांत हुई बैठकों से जिला प्रभारी जी को अवगत कराया।उक्त बैठक में जिला उपाध्यक्ष द्वय श्रीमती उजाला नारोलिया,विनीत नेमा,अबरार खान,निशा सोनी,अभिनव शर्मा,रोशन सिंह राजपूत, संजीव जैन,घनश्याम सरवैया,अरविंद नोरिया,राकेश चौरसिया,सौरभ ठाकुर,कपिल रैकवार,राकेश मेहरा,प्रवीण जाट,शिवम श्रीवास्तव,सुशील नेमा,रचित चौरसिया,निकेत नेमा,बृजेश कश्यप,रजत जैन,नरेश वैष्णव सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Post a Comment