गाडरवारा। सिविल अस्पताल गाडरवारा पहुँचकर कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने वहाँ की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।उन्होंने मरीजों से चर्चा की और स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली।कलेक्टर ने डॉ. राकेश बोहरे को निर्देश दिये कि अस्पताल में मरीजों एवं उनके परिजनों के बैठने और साफ- सफाई की बेहतर व्यवस्था हो।महिला एवं पुरुष ओपीडी की सुचारू व्यवस्था रहे। उन्होंने फिजियोथेरेपी एवं ऑर्थोपेडिक की जानकारी भी ली।
कलेक्टर ने मेडिकल सामग्री,मास्क,ग्लव्स,उपकरण आदि की उपलब्धता के बारे में भी पूछा।उन्होंने कहा कि हेल्पडेस्क पर स्टाफ मौजूद रहे।यहाँ हो रहे निर्माणाधीन कार्य का अवलोकन भी किया।उन्होंने कहा कि परिसर में पर्याप्त प्रकाश एवं वेंटिलेशन की व्यवस्था रहे,इस बात पर विशेष ध्यान रखा जाये।बायो मेडिकल वेस्ट का निष्पादन ठीक तरीके से करने के निर्देश इस दौरान दिये।अस्पताल में मौजूद खराब सामग्री एवं फर्नीचर को डिस्पोज ऑफ करने कहा।मरीजों को प्रदान किये जा रहे चादर और कंबल की धुलाई की भी जानकारी ली।उन्होंने कहा कि वॉशिंग यूनिट से इसकी धुलाई हो और प्रतिदिन चादरें बदली जायें।
कलेक्टर ने कहा कि ब्लड स्टोरेज यूनिट में ब्लड पर्याप्त मात्रा में रहे।यहाँ स्लाइड्स एवं ब्लड को व्यवस्थित रूप से रखें। अस्पताल परिसर की गैलरी में पौधे रखे जायें।रसोई कक्ष जाकर उन्होंने गर्भवती व धात्री महिलाओं को डाइट चार्ट अनुसार प्रदान किये जाने वाले भोजन का भी जायजा लिया।उन्होंने गर्भवती महिलाओं को प्रसूति सहायता एवं जननी सुरक्षा योजना के बारे में भी अवगत कराया।उन्होंने सिविल अस्पताल से जिला अस्पताल नरसिंहपुर रेफर किये जाने वाले केस की जानकारी ली।उन्होंने कहा कि डॉक्टर एवं स्टाफ अस्पताल में मौजूद रहे।उनकी उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए बायोमैट्रिक डिवाइस लगायी जाये।डॉक्टर व स्टाफ समय पर मौजूद नहीं होने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाये।
Post a Comment