But
गाडरवारा। गाडरवारा सिविल अस्पताल प्रभारी डॉ. राकेश बोहरे की पुत्री गौरी बोहरे का नीट परीक्षा जोकि मेडिकल पढ़ाई हेतु राष्ट्रीय क्वालिफिकेशन परीक्षा है में चयन होकर मेडिकल कॉलेज में एडमिशन हुआ है परिजन एवं मित्रों द्वारा पूरे परिवार को बधाइयां दी गई। वहीं पिता के साथ साथ अब बेटी ने भी शहर व पूरे जिले का नाम ऊंचा कर एक मिशाल पेश की है।आपको बता दें कि गौरी बोहरे के पिता वर्षों से गाडरवारा के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करा रहे हैं।
Post a Comment