शालेय राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

 


। गुरूवार 10 नवम्बर को शालेय राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का स्थानीय स्टेडियम ग्राउण्ड में शुभारंभ हुआ।13 नवम्बर तक चलने वाली प्रतियोगिता में कुल 10 संभाग की बालक एवं बालिका वर्ग की टीमें हिस्सा ले रही है।19 वर्ष बालिका वर्ग में जबलपुर और सागर संभाग के बीच मैच खेला गया,जिसमें जबलपुर संभाग विजय रहा।इसी प्रकार बालक वर्ग में इंदौर, नर्मदापुरम संभाग के बीच मैच खेला गया जिसमें नर्मदापुरम संभाग विजयी रहा।शुभारंभ अवसर पर कार्मेल स्कूल के बैंड दल एवं सीएम राइज स्कूल नरसिंहपुर के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।सभी संभागों के प्रतिभागियों द्वारा हाथ में ध्वज लेकर मार्च पास्ट किया गया।

तकनीकी एवं निर्णायक समिति प्रभारी मनीष कटारे द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई।शुभारंभ कार्यक्रम के प्रतिवेदन का वाचन डीपीसी एसके कोष्टी द्वारा किया गया।प्रतियोगिता का शुभारंभ विधायक नरसिंहपुर जालम सिंह पटेल के मुख्य अतिथि,श्रीमती ज्योति काकोडिया अध्यक्ष जिपं की अध्यक्षता एवं श्रीमती अनीता ठाकुर उपाध्यक्ष जिला पंचायत,नीरज महाराज अध्यक्ष नपा, अजीत ठाकुर उपाध्यक्ष नपा,अजय प्रताप अध्यक्ष जिला ओलंपिक संघ के विशिष्ट आतिथ्य में हुआ।संचालन दीपक अग्निहोत्री व आभार प्रदर्शन देवेश वैद्य ने किया। 

0/Post a Comment/Comments