रंजना को मिला बाल अधिकार मित्र सम्मान (रोहित मालवीय संवाददाता

 


)

खरगोन( भगवानपुरा)।ग्राम डुडवे फल्या,भगवानपुरा की छात्रा कु. रंजना डुडवे को न्यूसीड बचपन संस्था द्वारा बाल अधिकार मित्र सम्मान से भोपाल में नवाजा गया।रंजना, इंपैक्ट एवं पहल संस्था द्वारा संचालित बालिका शिक्षा कार्यक्रम की मेनस्ट्रीम बालिका है।कु. रंजना द्वारा विगत 3 वर्षों से अपने फल्या में बच्चों की शिक्षा एवं बाल अधिकारों को बढ़ावा देने का कार्य कर रही है।इस दौरान उनके द्वारा जो बच्चे शिक्षा से वंचित है एवं बाल मजदूरी में लगे हुए है,उनको पढ़ाने के साथ ही,बाल श्रम को रोकने हेतु समुदाय को जागरूक करने का प्रयास किया गया।लॉक डाउन के दौरान भी रंजना द्वारा समुदाय को स्वच्छता,मास्क,सामाजिक दूरी बनाने एवं वैक्सीनेशन के लिए जागरूक किया।सम्मान प्राप्ति पर पहल संस्था के सुपरवाइजर,शुभम चौधरी,शिक्षिका रीना मण्डलोई एवं कार्यक्रम समन्वयक अमर कुमार गवाने ने हर्ष व्यक्त किया।

0/Post a Comment/Comments