। स्वर्गीय श्री शरद कुमार श्रीवास्तव की स्मृति में नरसिंह मंदिर परिसर में श्रीमद् भागवत कथा 9 नवंबर बुधवार को कलश यात्रा से प्रारंभ हो गई।कलश यात्रा तलापार चौक के समीप स्थित एडवोकेट श्रीमती रूपा श्रीवास्तव के निवास स्थल से प्रारंभ हुई।कलश यात्रा का संजय, किसानी,नरसिंह वार्ड में अनेक स्थानों पर स्वागत किया गया।कलश यात्रा में विशेष रूप से मौजूद कथाव्यास राधेश्याम दास जी महाराज का लोगों ने स्वागत कर उनसे आशीर्वाद लिया।कलश यात्रा नरसिंह मंदिर परिसर में जाकर संपन्न हुई।यहाँ पर राधेश्याम दास जी महाराज ने श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण का महत्व बताते हुए,सभी से सदमार्ग पर चलने का आह्वान किया एवं समय-समय पर अपने अपने स्तर पर दान करने पर जोर दिया।आयोजन समिति ने बताया कि 9 से 16 नवंबर तक प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से शाम 4:30 बजे तक श्रीमद् भागवत कथा कथाव्यास राधेश्याम दास जी महाराज के द्वारा की जायेगी।आयोजन के सहयोगी संगठन श्री नरसिंह प्रभात फेरी एवं देवश्री नरसिंह मंदिर ट्रस्ट ने सभी श्रद्धालुओं से कार्यक्रम में उपस्थिति की अपील की है।
Post a Comment