इंदौर: कार में युवती को बंधक बनाने का वीडियो वायरल




कार से बचाओ बचाओ चिल्लाते हुए बाहर निकली युवती


युवक कार में हाथ पकड़कर खिंचने का कर रहा था प्रयास 


सुनसान जगह पर कार में की जा रही थी युवती से जबरदस्ती,


बाइक सवार दो राहगीरों ने पीछे से बनाया कार का वीडियो


सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा वीडियो 


इंदौर के पॉश इलाके का बताया का रहा वीडियो


अब तक थाने नहीं पहुंची कोई शिकायत


वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस कर रही जांच


गाड़ी पर दर्ज नम्बर के आधार पर होगी जांच


गाड़ी पर दर्ज नम्बर के रिकार्ड के मुताबिक पुलिस ने की छानबीन


रिकार्ड के मुताबिक एक वर्ष पहले वाहन स्वामी बेच चुका है अपनी कार


पुलिस स्वतः संज्ञान लेकर कर सकती है जांच


जिस जगह का वीडियो बताया जा रहा उस इलाके के आसपास के सीसीटीवी की भी हो सकती है जांच

0/Post a Comment/Comments