सेवा निवृत्त कर्मचारी जिले के जल संसाधन विभाग केडी ओझा एवं बड़े बाबू उमराव सिंह भोई की विदाई समारोह अमोघ होटल में कार्यक्रम हुआ संपन्न। ( बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारी दूरदराज से भी हुए कार्यक्रम में सम्मिलित श्री ओझा को हार फूल मालाओं से किया स्वागत सम्मान

 


रायसेन/-जिले में बीते दिन सोमवार 31 अक्टूबर 2022 को जहां पर जिला मुख्यालय के अमोघ होटल में जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री केडी ओझा एवं बड़े बाबू उमराव सिंह भोई हुए सेवा निवृत्त। जहां पर विदाई समारोह में उपस्थित हुए। जल संसाधन विभाग से अधिकारी कर्मचारी विदाई समारोह में शामिल। उपस्थित अधिकारी कर्मचारी यह रहे मौजूद। रायसेन जिले के अधिकारी एसडीओ जल संसाधन विभाग के अम्लानी एवं केके जाटव अरविंद यादव सिंगल साहब दुबे जी एवं पूर्व एसडीओ अजीज बैग साहब अधिकारी कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। केडी ओझा कार्यपालन यंत्री के पूर्व काल से लेकर वर्तमान का जीवन परिचय देते हुए। अधिकारी कर्मचारियों द्वारा श्री ओझा साहब की प्रसंता का विषय कुशल सराहना देखी गई। पूरे अमोघ होटल मैं जन चर्चा रही। जहां पर अधिकारियों द्वारा उनके कार्यकाल की सराहना की गई। एवं सभी अधिकारी कर्मचारी यों द्वारा जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री केडी ओझा एवं बाबू उमराव सिंह भोई को सेवा निवृत्त के शुभ अवसर पर अधिकारी कर्मचारियों द्वारा जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री ओझा एवं बड़े बाबू उमराव सिंह भोई को सभी ने स्वागत सम्मान में हार फूल मालाओं एवं श्रीफल साल के साथ स्मृति चिन्ह भेंटकर विदाई की गई। वही कार्यक्रम में उपस्थित श्री ओझा के परिजन धर्मपत्नी शीला ओझा एवं पुत्र ऋषि ओझा एवं बहू कृतिका बा नाती युवांश सह परिवार सहित। सेवा निवृत्त कार्यक्रम में शामिल होकर श्री ओझा के मनोबल को बढ़ाया। एवं पत्नी द्वारा कार्यक्रम में पति को हार फूल मालाओं से स्वागत किया गया। केडी ओझा अधिकारी द्वारा अपनी पत्नी को सम्मान स्वरूप हार फूल माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया। पूरे अमोघ होटल परिसर में तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठी अमोघ होटल। सेवा निवृत्त का कार्यक्रम काफी देर रात तक कार्यक्रम चलता रहा। जल संसाधन विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा कार्यपालन यंत्री एवं बड़े बाबू को सह सम्मान स्मृति चिन्ह सभी ने भेंट की जहां पर अधिकारियों द्वारा सप्रेम भेंट स्वरूप बांसुरी वादन को जोड़े से बांसुरी को भेंटकर श्री ओझा के आगामी जीवन की ईश्वर से अधिकारियों ने प्रार्थना की जहां पर कार्यपालन यंत्री श्री ओझा एवं बड़े बाबू के  परिवार में सदा खुशियों की लहरें देखने को मिले। श्री ओझा साहब के कुशल कार्य की सराहना अधिकारी कर्मचारियों के बीच जन चर्चाओं में चर्चा रही। नवागत कार्यपालन यंत्री आरके पांडोले जल संसाधन विभाग के कर कमलों से के द्वारा सेवा निवृत्त हुए। कार्यपालन यंत्री केडी ओझा एवं बड़े बाबू उमराव सिंह भोई को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया। वही मीडिया पर सवाल-जवाब पर क्या कहते हैं। सेवा निवृत्त हुए अधिकारी कार्यपालन यंत्री केडी ओझा का कहना है।

0/Post a Comment/Comments