गाडरवारा के अर्जुनगांव में 7 दरवाज़े,12 खिड़की का सागौन जप्त

 



गाडरवारा।नरसिंहपुर के वनमण्डल अधिकारी एवं उपवनमंडल अधिकारी गाडरवारा के मार्गदर्शन में वन परिक्षेत्र गाडरवारा के अमले द्वारा साली चौका के पास अर्जुन गांव में जागृत पिता संतोष गुर्जर के घर पर जांच कार्यवाही की। जिसमें उनके घर में सागौन के अवैध खिड़की दरवाजे चौखट आदि लगे पाए गए।जाँच में पाया गया कि उनके द्वारा उनका मकान वर्ष 2017 में बनाया गया,जिसमें उनके बताए अनुसार उनके खेत की सागौन के पेड़ों की लकड़ी काटकर उनके द्वारा खिड़की दरवाजे बनाने में इस्तेमाल की गई है।मकान में 7 नग दरवाजा एवं 12 नग खिड़की पाई गई,जिसमें कुल 0.310 घन मीटर सागौन काष्ठ की जप्ती बनाई गई।आरोपी के निशान देही पर उसके खेत में सागौन के एक से दो वर्ष पुराने सागौन के ठूंठ पाए गए।वन अपराध प्रकरण क्रमांक 32419/21 दर्ज किया जाकर प्रकरण में जाँच जारी है।


इनकी रही मुख्य भूमिका -


जप्ति की कार्यवाही में वन परीक्षेत्र अधिकारी गाडरवारा से अरविंद अहिरवार वन क्षेत्रपाल के निर्देशन में राजेंद्र शर्मा, वनपाल,परिक्षेत्र सहायक बारहा,घनश्याम श्रीवास,वनरक्षक श्रीमती राधा उइके,वनपाल हरिओम वर्मा,वनरक्षक सचिन कटारे वनरक्षक,आदित्य शर्मा वनरक्षक,योगेश वर्मा वाहन चालक की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

0/Post a Comment/Comments