नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश स्थापना दिवस समारोह के तहत राज्य शासन के निर्देशानुसार एक से 7 नवम्बर तक जिला एवं विकासखंड स्तर पर विभिन्न सांस्कृतिक एवं रचनात्मक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।इसी क्रम में शुक्रवार 4 नवम्बर को पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में जिला स्तरीय स्वरोजगार/ रोजगार मेले का आयोजन प्रातः: 10 बजे से जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में किया जाएगा।इसी दिन ओडीओपी- एक जिला- एक उत्पाद दिवस का कार्यक्रम भी होगा, इसमें स्थानीय व्यंजनों के स्टॉल भी लगेंगे।
रोजगार मेले में शासन की विभिन्न स्वरोजगार मूलक योजनाओं के ऋण स्वीकृति व वितरण के पत्र हितग्राहियों को वितरित किये जायेंगे।साथ ही स्वरोजगार मूलक योजनाओं की जानकारी दी जायेगी।मेले में प्रतिष्ठित कंपनियों द्वारा अभ्यर्थियों का चयन कर उन्हें ऑफर लेटर भी वितरित किये जायेंगे।रोजगार मेले में शिव शक्ति ग्रुप ऑफ कंपनी जबलपुर,हेल्थ अनबॉक्स लिमि.,स्टार हेल्थ लाइफ इंश्योरेंस कम्पनी नरसिंहपुर,ट्रेक्टर मैकेनिक के.वी.के. जबलपुर, एडवेंचर लर्निंग भोपाल समेत अन्य प्रतिष्ठित कंपनियां शामिल होंगी।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया है कि इच्छुक आवेदक अपने सभी दस्तावेजों के साथ रोजगार मेले में आकर शासन की योजनाओं का लाभ ले सकते हैं।यदि जिले के निजी क्षेत्र के नियोक्ता को अपने प्रतिष्ठान के लिए कर्मचारियों की आवश्यकता है,तो वे भी मेला स्थल पर अपना स्टाल लगाकर आवश्यकतानुसार बेरोजगार युवाओं का चयन कर सकते हैं।
प्रभारी सहायक संचालक उद्यान ने एक जिला- एक उत्पाद- ओडीओपी दिवस के कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के शिक्षित बेरोजगार युवाओं से प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना का अधिक से अधिक लाभ लेने का आग्रह किया है।
Post a Comment