बैंकिंग क्षेत्र में जागरूकता हेतु शिविरों का आयोजन 30 नवम्बर तक

 


नरसिंहपुर।भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देश पर जिला अग्रणी बैंक के अंतर्गत विभिन्न बैंकों के माध्यम से लोगों को बैंकिंग के विभिन्न क्षेत्रों में जागरूक करने के लिए राष्ट्रव्यापी विशेष अभियान एक नवम्बर से चलाया जा रहा है।अभियान के तहत जिले में जिला,विकासखंड व ग्राम स्तर पर 30 नवम्बर तक शिविर लगाये जायेंगे।ये शिविर बैंक शाखाओं,कृषि उपज मंडी,स्कूल,कॉलेज,ग्राम चौपाल,ग्राम पंचायतों और विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर लगाये जायेंगे। पहला शिविर 3 नवम्बर को मुंगवानी में आयोजित किया जायेगा।यह शिविर एलडीएम के माध्यम से सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की मुंगवानी शाखा द्वारा आयोजित किया जायेगा।शिविर में विभिन्न बैंकों की शाखाओं की सहभागिता से बैंकिंग संबंधी जानकारी दी जायेगी।यह जानकारी अग्रणी जिला प्रबंधक  जयदेव विश्वास ने दी है।

0/Post a Comment/Comments