लाडली लक्ष्मी योजना पार्ट 2 की दी जानकारी

 


गाडरवारा। राजेंद्रबाबू वार्ड के आँगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 01 में बुधवार को एक कार्यक्रम आयोजित कर लाड़ली लक्ष्मी योजना पार्ट 2 की जानकारी दी गई।कार्यक्रम की शुरुआत में उपस्थित मुख्य अतिथि वार्ड पार्षद कमल खटीक,पूर्व पार्षद एवं सांसद प्रतिनिधि संजय राजोरिया,सुशील श्रीवास्तव तथा कार्यकर्ता भारती कौरव द्वारा माँ सरस्वती जी की पूजन अर्चना कर  तत्पश्चात आँगनवाड़ी  कार्यकता द्वारा उपस्थित,सभी अतिथियों का पुष्पमालाओं से स्वागत किया गया।उपस्थित अतिथियों द्वारा आँगनवाड़ी  केंद्र में उपस्थित लाडली लक्ष्मी कन्याओं का तिलक लगाकर स्वागत किया गया तथा उनके अभिभावकों को लाड़ली लक्ष्मी योजना पार्ट 2 के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि इस योजना के तहत प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान के निर्देशन पर अब कॉलेज में प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने वाली लाडली लक्ष्मी को 25000 रुपये की सहायता राशि शासन द्वारा प्रदान की जाएगी।इस दौरान केंद्र की कार्यकर्ता भारतीय कौरव द्वारा प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान का संदेश उपस्थित सभी जनों के समक्ष वाचन किया गया।महिलाओं से अपनी लाडली लक्ष्मी को कॉलेज में प्रवेश दिलाने की बात कही गई।इस दौरान आँगनवाड़ी सहायिका सरला जयसवाल के अलावा बड़ी संख्या में लाडली लक्ष्मी एवं उनके अभिभावक उपस्थित रहे।

0/Post a Comment/Comments