गोटेगाँव (श्रीधाम)। स्थानीय भाजपा अपनी 51 दिवसीय पदयात्रा के माध्यम से विधान सभा क्षेत्र के 365 से अधिक ग्रामों में पहुँचकर ग्रामीणों से विभिन्न विषयों पर संवाद करने का लक्ष्य लेकर निकले गोटेगाँव के पूर्व विधायक हाकम सिंह चड़ार एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष महेंद्र नागेश ने ग्राम गोरखपुर में प्रदेश के महामहिम राज्यपाल मंगूभाई सी. पटेल का स्वागत अभिनंदन किए जाने के अवसर पर उपस्थित पूर्व राज्यमंत्री नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह पटेल ने राज्यपाल महोदय को यात्रा के उद्देश्यों से परिचित कराते हुए बताया कि मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अंतर्गत प्रत्येक ग्राम में पहुँचकर नशा मुक्ति,पर्यावरण सुरक्षा,गौरक्षा एवं समग्र स्वच्छता अभियान को लेकर जागरूकता का संदेश दिया जा रहा है।यात्रा प्रवास के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित चौपाल कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से भी अवगत कराया जा रहा है।महामहिम राज्यपाल श्री पटेल ने सभी पदयात्रियों को हार्दिक बधाई शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मानवीय सेवा के इस पुनीत कार्य में सभी को मिलकर कार्य करने की जरूरत है। पदयात्रा में सम्मिलित हुए,नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह पटेल ने ग्रामीणों से चर्चा करते हुए कहा कि मूलभूत आवश्यकताओं के मुद्दे पर सरकार एवं संगठन हमेशा से सजग रहा है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में सभी वर्गों के कल्याण के लिए अनेकों योजनाओं का संचालन किया जा रहा है,उन्होंने कहा कि आम हितग्राहियों को योजना का लाभ ईमानदारी के साथ समय सीमा में मिल सके,इसके लिए हम सभी मिलकर कार्य करें। श्री पटेल ने ग्राम आलोद में ग्रामीण जनों से चर्चा करते हुए कहा कि आपके ग्राम में अटल ज्योति अभियान के अंतर्गत शीघ्र ही विद्युत सुविधा की कार्य करवाए जाएंगे, साथ ही स्थानीय बच्चियों को स्कूल आने जाने के लिए साइकिल प्रदाय करने की योजना पर भी शीघ्रता से कार्य सुनिश्चित किया जाएगा।विधायक जालम सिंह पटेल ने पदयात्रा में सम्मिलित सभी जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि लोगों के बीच पहुँचकर उन्हें योजनाओं के लाभ से जोड़ना तथा समस्याओं को चिन्हित कर,उनके निराकरण की दिशा में प्रयास करना एक बड़ा अभियान है,जिससे सभी नागरिकों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं को सहभागिता देने की जरूरत है। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ज्योति नीलेश काकोड़िया,जनपद अध्यक्ष श्रीमती आरती सतीश पटेल,नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती पूनम जितेंद्र ठाकुर,जनपद उपाध्यक्ष श्रीमती जानकीबाई दादूराम पटेल,नगरपालिका उपाध्यक्ष श्रीमती श्रद्धा पंकज चौकसे,पार्षद श्रीमती अंजनी दीपक सोनी, जिला कलेक्टर सुश्री ॠजु बाफना,पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव विशेष रूप से उपस्थित होने के अलावा बड़ी संख्या में अनेक जनप्रतिनिधि कार्यकर्ता बंधु गणमान्य नागरिक ग्रामवासी व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
Post a Comment