हापुड़। आखिर 3.2 फुट लंबी बुशरा 2.6 फुट लंबे अजीम की दुल्हन बन गई। सेहरा पहनकर अजीम शामली से हापुड़ पहुंचा तो उसकी एक झलक पाने के लिए जमावड़ा लग गया। जनता का उत्साह को देखते हुए गाड़ी की छत पर आकर अजीम ने सभी का अभिवादन किया। खुशी के माहौल में शादी मुकम्मल हुआ। लोगों की खुशियां देखते ही बन रहीं थीं। शामली के कैराना क्षेत्र के मोहल्ला जोड़वा कुआं निवासी हाजी नसीम मंसूरी के सबसे बड़े बेटे अजीम मंसूरी का शादी करीब डेढ़ वर्ष पहले हापुड़ के मोहल्ला मजीदपुरा निवासी बुशरा के साथ पक्का हुआ था। अजीम के परिवार ने शादी के लिए डेढ़ वर्ष का समय मांगा था। हाल ही में दो नवंबर को शादी की तारीख तय की गई थी। बुशरा के परिवार वाले तैयारी में जुटे हुए थे। बुधवार को शादी के दिन पूरे मजीदपुरा में खुशी का माहौल था। दोपहर 1:35 बजे बरात आई तो मोहल्ले की गली नंबर छह के बाहर भीड़ एकत्र हो गई। गाड़ी रुकते ही गोदी में बैठाकर अजीम को शादी स्थल पर ले जाया गया। शादी की रस्म दोपहर में 2:40 बजे संपन्न हुई। निकाहनामा पर अजीम और बुशरा ने अपने हस्ताक्षर किए। शाम को करीब 4:45 बजे अजीम बुशरा संग शामली के लिए रवाना हो गए। अजीम ने बताया कि पत्नी बुशरा को मुंह दिखाई की रस्म में वह सोने की अंगूठी भेंट करेंगे। हर जगह शादी की गुहार लगाकर थकने के बाद अजीम करीब ढाई साल पहले शादी की गुहार लगाने शामली के महिला थाने पहुंच गया था। इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। अजीम के भाई चांद मंसूरी बताते हैं कि वीडियो वायरल होते ही रिश्ते आने लगे। मजीदपुरा के सभासद हाजी अय्यूब और उनके मित्र शाहिद मंसूरी ने बताया कि वह प्रतिदिन बुशरा को स्कूल से आते जाते देखते थे। अजीम का वायरल वीडियो देखने के बाद ही दोनों का शादी कराने के ख्याल आया। उनके कहने पर बुशरा के परिजनों ने शादी के लिए रजामंदी दे दी। बुशरा के पिता मोहल्ला मजीदपुरा के रहने वाले जलालुद्दीन पेशे से कबाड़ी हैं। मां मोमिना मजदूरी करती हैं। बुशरा की एक छोटी बहन सोफिया और भाई सोहेल है। अजीम और बुशरा का शादी देखने के लिए लोगों में भारी उत्साह देखा गया। कार्यक्रम स्थल पर भीड़ उमड़ पड़ी थी। भीड़ को संभालने के लिए प्रशासन को पुलिस बल की तैनाती करनी पड़ी। भीड़ को देख लोगों का अभिवादन करने के लिए अजीम गाड़ी की छत पर आ गया। अपना हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। शादी के वक्त भी उत्सुकता में लोग खिड़कियों से झांकते रहे।
Post a Comment