लोगों ने रोड की मरम्मत हेतु राशि जुटाने- मांगी भीख
करेली। नगर को नेशनल हाईवे से जोड़ने वाली इमलिया रोड की खस्ता हालत से परेशान लोगों ने कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों से लेकर मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री और प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत की हैं लेकिन इसका हल आज तक नही निकला।इस रोड से दर्जनों गाँव के लोगो के साथ-साथ स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ता है।महज 2 किलोमीटर की यह रोड लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत आती है और लगभग 25 सालों से इस रोड की हालत ऐसी ही बनी हुई है,जिसे देख कर यह कहना मुश्किल होता है कि गड्डे में रोड है या फिर रोड में गड्डे हैं।इस रोड की खस्ता हालत से परेशान होकर इमलिया के सरपंच के साथ मिलकर स्थानीय लोगों ने चादर फैला कर भीख मांगना शुरू कर दिया है।इसके पीछे स्थानीय लोगों का उद्देश है कि इस दौरान मांगी गई भीग के पैसों को संबंधित विभाग के पास भेजा जाएगा और उनसे कहा जाएगा कि जल्द इस रोड को बनवा दो,जिससे हम लोगों को परेशानी से निजात मिल सके और इससे मौजूदा सरकारों तक भी यह बात पहुँच सके कि एक सड़क की खराब हालत से दर्जनों गाँव के लोग परेशान है और यह रोड जल्द बन सके,इतना ही नहीं इन लोगों का कहना है कि भीख मांगने के बाद अब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और देश के प्रधानमंत्री को लेटर भी लिखे जाएंगे।जिससे उनको भी यह पता चल सके कि यह महज दो किलोमीटर की इमलिया रोड की खस्ता हालत से 25 सालों से जनता परेशान हो रही हैं और रोड की हालत मैं सुधार नहीं किया गया हैं।मामले को लेकर लोकनिर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री अरविन्द किटहा ने बताया है कि वह रोड मेरी देखी है,जल्द ही वह रोड सेंसन होने वाली हैं और जल्दी ही पूरी नई बनेगी।
Post a Comment