लोकेशन मंदसौर*
बद्रीलाल सूर्यवंशी
ब्रांडेड कंपनियों के आगे बेबस प्रशासन*
*
*नेशनल फोर व्हीलर गाड़ियों की कंपनी के आगे बेबस प्रशासन*
*कहीं जनप्रतिनिधि और अधिकारियों की गाड़ियों पर लगी है वाइट एलइडी*
*फोर व्हीलर में लगी बहुत चमकदार सफेद एलईडी लाइट बन रही है शहर में एक्सीडेंट का कारण*
मंदसौर जिले में आए दिन एक्सीडेंट हो रहे हैं जिसके कारण कहीं परिवार के चिराग बुझ गए हैं और कहीं बहने विधवा हो गई है ऐसी परिस्थिति में देखा जाए तो अक्सर रात के अंधेरे में ही होते हैं एक्सीडेंट और जिसका कारण यह स्पष्ट होता है कि जो फोर व्हीलर में सफेद एलईडी लगी हुई है जिसका पावर 5000 से लगाकर 65 सो के रेंज में उच्च तापमान की तरंगें पैदा करती है जिस की तरंगे डायरेक्ट सामने वाले की आंखों पर प्रभाव डालती है जिससे सामने वाले को कुछ भी दिखाई नहीं देता और वह अपना संतुलन खोकर डायरेक्ट गाड़ी तो
से टकरा जाता
*अगर समय रहते इतनी पावर की यह सफेद तरंग वाली एलईडी लाइट पर मंदसौर आरटीओ के अधिकारी व मंदसौर जिला कलेक्टर श्री गौतम सिंह* जी प्रतिबंध नहीं लगाते हैं तो आए दिन शहर में होते रहेंगे इससे एक्सीडेंट
और भेजते रहेंगे कई घरों के चिराग शहर में यातायात सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है इतना सा प्रयास और जनहित के लिए किया जाए
Post a Comment