गोटेगाँव (श्रीधाम)। स्थानीय शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचकर,आशा उषा आशा सहयोगी संयुक्त मोर्चा ने अपनी 16 सूत्रीय मांगों को लेकर ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर एसएस धुर्वे को एक ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में आशा ऊषा कार्यकर्ताओं ने मिशन संचालक के प्रस्ताव को लागू कर,आशा उषा कार्यकर्ताओं को 10 हजार रुपए एवं पर्यवेक्षक को 15 हजार रुपए,निश्चित वेतन दिए जाने सहित विभिन्न मांगों को उल्लेखित किया है।अगर मांगो का शीघ्र समाधान नहीं किया गया,तो समस्त संयुक्त मोर्चा कार्यकर्ता उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगी,जिसकी संपूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।इस अवसर पर अध्यक्ष कांति नामदेव,पार्वती नामदेव,ललता मुड़िया,पूजा सेन,दयावती ठाकुर,बिंदु चौधरी, कविता मेहरा,सुमन साहू,ज्योति ठाकुर,अनीता श्रीवास्तव,कमला कातिया,संपत मेहरा,ग्यारसी गोन्टू चौधरी सहित समस्त संयुक्त मोर्चा की कार्यकर्ता उपस्थित थी।
Post a Comment