पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के कारोबार में लिप्त सक्रिय अपराधियों व स्मैक के अवैध कारोबार में लिप्त अपराधियों की खबर मिलते ही राजस्थान की ओर से स्मैक लेकर आये,चंदा लाल पिता डोरेलाल निवासी बोरदा श्रीजी थाना भोजपुर जिला राजगढ़ का आरजे ढाबा के आगे रेहली तीराहा नरसिंहपुर रोड पर किसी ग्राहक को बेचने के उद्देश्य से खड़ा था जो की अपने पास अधिक मात्रा में स्मैक रखे हुए है।नरसिंहपुर पुलिस टीम द्वारा आर जे ढाबा के आगे रेहली तिराहा नरसिंहपुर रोड पर पहुँचकर,आरोपी को गिरफ्त में लेने में सफलता प्राप्त कर,उक्त आरोपी को गिरफ्त में लेने के उपरान्त उसकी तलाशी ली गयी।जिसमे आरोपी चंदालाल पिता डोरेलाल के कब्जे से 102 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गयी।जिसका बाजार मूल्य लगभग 10 लाख 20 हजार रुपये है।गिरफ्तार आरोपी से अवैध स्मैक के संबंध में पूछताछ जारी है।अवैध मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी में लिप्त आरोपी चंदा लाल पिता डोरेलाल के विरूद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 912/2022 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर कार्यवाही की जा रही है।
Post a Comment