दस दिन पूर्व जताई आशंका सही साबित हुई
जिले में रेत माफियाओं के हौंसले इस कदर बुलंद हैं कि वे दिन दहाड़े बीच शहर में हथियारों से लैस होकर जानलेवा हमला करते हुए,डराने धमकाने की नापाक कोशिशों को अंजाम देने से नहीं चूक रहे हैं।बीते बुधवार दोपहर करेली में रेत माफियाओं ने संगीन घटनाक्रम को अंजाम दिया है।जिले की पूर्व रेत ठेकेदार कम्पनी धनलक्ष्मी मर्चेंडाइज पर करीब 10 करोड़ रुपये के रेत घोटाले व अवैध उत्खनन के संगीन आरोप हैं।इस मामले में प्रमुख सचिव खनिज साधन विभाग द्वारा प्रदेश स्तरीय जांच कमेटी गठित कर जाँच कराई जा रही है जो अभी प्रचलन में है।इस घोटाले के शिकायतकर्ता करेली निवासी आरटीआई एक्टिविस्ट रमाकांत कौरव पर 23 नवम्बर की दोपहर जानलेवा हमला हुआ है। पूरे घटनाक्रम की लिखित शिकायत रमाकांत कौरव ने करेली थाना प्रभारी को की है।
शिका
शिकायत में आगे उल्लेख है कि उपरोक्त घटनाक्रम के पहले दोपहर से रमाकांत को एक नम्बर से 5 बार फोन आया नम्बर अपरिचित होने की वजह से उन्होंने फोन नहीं उठाया,लगातार फोन आने पर पाँचवी बार में दोपहर 2:27 बजे फोन उठाया तो बात कर रही महिला ने खुद को करेली निवासी बताया एवं किसी जमीन के मेटर में मदद के लिए मिलने की बात कही,रमाकांत ने बाहर होने की बात कहकर फोन रख दिया बाद में लगभग 3 बजे रमाकांत पोस्ट ऑफिस गए,वहाँ से लौटते समय निरंजन चौक पर पैदल अपनी कार की तरफ जाते समय दो महिलाओं ने उन्हें रोकने की कोशिश की,नहीं रुकने पर वे पीछे आने लगीं व चलते चलते बताया कि उन्होनें ही फोन किया था,जमीन के मेटर में मदद के लिए बात करनी है गाडरवारा के किसी सरपंच ने नम्बर दिया है।रमाकांत ने उनको पुलिस के पास जाने का कहकर वहाँ से जल्दी निकल गये। पोस्ट ऑफिस जाते समय उन्हें निरंजन चौक पर एक संदिग्ध बोलेरो भी दिखाई दी,जिसमें 3-4 लड़के बैठे थे।शिकायकर्ता ने अंदेशा जताया है कि वे महिलाएं उसी बोलेरो कार के लड़कों के साथ पीछा कर रही थीं।
शिका
करेली थाना प्रभारी को दिए आवेदन में शिकायतकर्ता ने जान का गम्भीर खतरा बताते हुए लिखा है कि उन्होंने करोड़ो लोगों की आस्था की केंद्र माँ नर्मदा सहित अन्य नदियों में हो रहे बेतहाशा अवैध उत्खनन के विरुद्ध आवाज उठाई है यदि शिकायतकर्ता को इस तरह प्रताड़ित किया जाएगा तो भविष्य में लोग गलत कामों की शिकायत करना ही बंद कर देंगे। अतः उनके ऊपर हुए इस जानलेवा हमले को शासन की माफिया विरोधी अभियान व भृष्टाचार के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत,गम्भीरता से संज्ञान में लेते हुए,दोषियों पर सख्त कार्यवाही करने तथा जान का गम्भीर खतरा होने की वजह से सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने की मांग की है।पूरा मामला नरसिंहपुर पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में है,उनके निर्देश पर करेली थाना प्रभारी मामले की जाँच कर रहे हैं।पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज निकाले गए हैं,जिसमें रमाकांत की कार का पीछा करते हुए,संदिग्ध बोलेरो दिखाई दे रही है वहीं उन दो लड़कियों की मौजूदगी भी दिख रही है,जो करीब आधे घण्टे तक रमाकांत की कार के आसपास मौजूद रहीं।
इनका कहना है:-
शिकायत प्राप्त हुई है जिसकी जाँच चल रही है,जाँच में जो भी सामने आएगा,उसके आधार पर कार्यवाही की जाएगी।
- अखिलेश मिश्रा, थाना प्रभारी करेली
Post a Comment