भोपाल में फिल्टर प्लांट क्लोरीन के टैंक में रिसाव, कई लोगों की तबियत बिगड़ी, खाली कराया इलाका
भोपाल-ईदगाह फिल्टर प्लांट क्लोरीन के टैंक में रिसाव होने के कारण पाइपलाइन पानी के जरिए गैस के रिसाव की खबर है कलेक्टर कार्यालय के आगे समाधान केंद्र के पास से 10 से 12 लोग उल्टी-दस्त का शिकार हो गए हैं उन्हें हमीदिया में भर्ती करा दिया गया आपको बता दें कि, शहर के शाहजहानाबाद इलाके के ईदगाह हिल्स में नगर निगम का पानी का फिल्टर प्लांट है। बताया जा रहा है कि, इसी पानी की सफाई में क्लोरीन मिलाया जाता है, ताकि पानी साफ किया जा सके। लेकिन, बुधवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे पानी में मिलाए गए क्लोरीन की मात्रा अधिक होने के कारण उसमें गैस बन गई, जो देखते ही देखते फैलने लगी। इसके बाद शाम 6 बजे बाद लोगों की आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ होने लगी। इक साथ पूरे इलाके में लोगों को एक ही समस्या होने पर लोगों में हड़कंप मच गया। घबराते हुए लोग घरों से बाहर निकलने लगे। एक बुजुर्ग महिला लक्ष्मी को सबसे पहले उपचार के लिए शहर के हमीदिया अस्पताल पहुंचाया गया। इसके बाद एकाएक लोगों की हालत बिगड़ने लगी, जिन्हें एक के बाद एक अस्पताल पहुंचाया गया।
Post a Comment