*विद्युत मंडल और नगर पालिका प्रशासन पर मुआवजे के लिए वाद दायर करेंगे -बब्बू सरकार*



*दैनिक मधुर इंडिया*

नागदा-केमिकल के स्थाई श्रमिक सतवीर सिंह जो कि दुर्गापुरा केमिकल कॉलोनी में निवासरत है पिछले दिनों विद्युत मंडल और प्रशासन की लापरवाही की वजह से हादसे का शिकार हुए जिसमें उनके हाथ और पांव में गंभीर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है जिससे उन्हें अगले 6 महीने तक कार्य कार्य करने में असमर्थ रहेंगे।

दुर्घटना स्थल की शिकायत पहले भी बब्बू सरकार द्वारा विद्युत मंडल और नगर पालिका प्रशासन को दी जा चुकी थी। जानकारी होने के बाद भी इस और कोई ध्यान नहीं दिया गया जिसका गंभीर परिणाम सतवीर सिंह जी के रूप में सामने आया इसलिए अब बब्बू सरकार द्वारा विद्युत मंडल और नगर पालिका प्रशासन पर कोर्ट में उचित मुआवजे के लिए वाद दायर किया जाएगा और कोर्ट से निवेदन किया जाएगा विद्युत मंडल और नगर पालिका प्रशासन दंडात्मक कार्यवाही की जाए..

0/Post a Comment/Comments